सोनभद्र
अज्ञात बाइक सवार हमलवारों ने युवक को मारी गोली, सनसनी
सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
-अज्ञात बाइक सवार हमलवारों ने युवक को मारी गोली, सनसनी
-अनिकेत पुत्र शिव गोविंद निवासी गौरी निष्ठ गोली लगने से घायल
-राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी बेलन नदी के पास की घटना
-जिला अस्पताल में भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स
-घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती
-हमलावरों ने युवक का पीछा किया, उसकी बाइक की चाबी छीनी, गाली गलौज करने के बाद मारा गोली,
-गोली लगने से अनितेश घायल
-हमलावर मौके से फरार
-राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस,पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा घटनास्थल पर पहुचे