सोनभद्र
दुद्धी के नए बीईओ प्रेम शंकर राम ने कार्यभार ग्रहण किया
दुद्धी।(मदन मोहन तिवारी) स्थानीय विकासखंड के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में प्रेम शंकर राम ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि शासन की ओर से लागू विभिन्न योजनाओं का कुशलतापूर्वक किया जाए। विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जाए। इन दौरान खंड शिक्षा कार्यालय में संतोष सिंह, नीरज कनौजिया, राजेश झा, लल्लू राम प्रजापति, प्रवीण द्विवेदी, मनोज जायसवाल, श्याम बिहारी, पीयूष कसेरा आदि अध्यापक उपस्थित थे। उनके कार्यभार ग्रहण के मौके पर ही स्थानांतरित बीईओ महेंद्र मौर्य को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर विदाई दी गई।