नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्य कर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर हवाईपट्टी चौराहे पर मंगलवार को सैकड़ो की संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता पुनः निर्वाचित हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया इस दौरान हवाई पट्टी चौराहे से गुरुद्वारा मोड तक रेला एक जुलूस में तब्दील हो गया जलूस गुरुद्वारा मोड़ स्थित शादी घर में पहुंच एक सभा मे तब्दील हो गया इस दौरान पुनः निर्वाचित जिलाध्यक्ष ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित किया कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र भेंट कर एवं माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत
किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे म्योरपुर मंडल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने म्योरपुर मंडल की ओर से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त शुभकामना दिया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझे दोबारा सोनभद्र जिले का कमान सौपा है उस पर मैं खडा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी मेरी नहीं आप सभी भाजपा कार्यकर्ताओ की है आप ही के दम से पार्टी है कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा आने वाले चुनाव की आप अभी से तैयारी कर लें ज़ब हमारा बूथ मजबूत होगा तो अपने
आप मंडल मजबूत हो जाएगा मंडल मजबूत होगा तो तहसील मजबूत होगा तहसील मजबूत होगा तो विधानसभा एव जिला मजबूत होगा जिला मजबूत होगा तो प्रदेश मजबूत होगा जब पूरा प्रदेश मजबूत होगा तो पुनः एक बार 2027 मे उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी इस दौरान दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जीत सिंह खरवार ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़,भाजपा नेता सोना बच्चा अग्रहरी,दीपक सिंह लालता प्रसाद जायसवाल,प्रेम चंद्र अग्रहरी,गणेश कुमार जायसवाल, मोनू जायसवाल, सुषमा सिंह गोड़, सुजीत कुमार सिंह,शिवदास, प्रदीप कुमार, आशीष अग्रहरी, शशांक अग्रहरी, जीतेन्द्र अग्रहरी,अमर केश सिंह, उज्जवल जायसवाल, आदि सैकड़ो की सख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।