महावीरी शोभा यात्रा समिति की बैठक महावीरी झंडा अमृत महोत्सव हिन्दुत्व का महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु अनपरा मे रखा गया
अनपरा/सोनभद्र महावीरी शोभा यात्रा समिति रजि की आवश्यक बैठक महावीरी झंडा अमृत महोत्सव हिन्दुत्व का महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन हेतु दुर्गा मंदिर सोनारी गली अनपरा मे रखा गया। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता ने किया संचालन महामंत्री नवीन पाण्डेय ने किया। राजेश गुप्ता ने जी प्रस्ताव दिया की शोभा यात्रा में महिलाओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से केन्द्रीय कमेटी द्वारा महिला कमेटी का गठन कर कार्यक्रम को और भब्य व सुरक्षित बनाया जा सकता है दिपक सिंह गहरवार जी द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि गांव गांव घर घर जाकर जन जागरण अभियान चलाया जाए। पवन सिंह जी द्वारा प्रस्ताव आया कि क्षेत्रीय कमेटीयों से संपर्क कर देवी देवताओं की झांकी के अलावा डमरू वादक कलाकार,लाठी तलवार प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम भी किये जा सकतें। बैठक के अध्यक्ष कि संबोधन में गोपाल दास गुप्ता ने बताया कि महावीरी झंडा अमृत महोत्सव हिन्दुत्व का महाकुंभ प्रत्येक वर्ष कि भांती इस वर्ष और भी अधिक भब्य और आकर्षक मनाया जाएगा। केन्द्रीय कमेटी के द्वारा 50/60 हजार लोगों के लिए सिता रसोई के माध्यम से पुड़ी सब्जी के अलावा छोले चावल का भोग वितरण किया जाएगा । महाकुंभ प्रयाग के संगम का अमृत जल अमृत कलश से श्रद्धालुओं वितरित किया जाएगा। माताओं बहनों के श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए ईस वर्ष नेहरू चौक औड़ी मोड़ , लैंको कालोनी व रेणुसागर कोलगेट मोड़ पर विशेष आरती की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से विष्णु शंकर दुबे, प्रबुद्ध कुमार चौबे, संजीव मदान, रामचन्द्र गुप्ता, प्रमोद शुक्ला,जईन्द्र सोनी हरीश श्रीवास्तव,विजय सिंह, जितेन्द्र सोनी, सुरेन्द्र वर्मा,राजेश गोयल, अशोक केशरी, सुनील पटवा, पिंटू वर्मा, रमेश अग्रवाल मंतोष तिवारी, बाल गोपाल चौरसिया,राजेश जायसवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।