सोनभद्र
संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा पांच की छात्रा की मौत
दुद्धी।(मदन मोहन तिवारी) विंढमगंज थाना क्षेत्र के बोम गांव में वृहस्पतिवार की शाम एक पांच में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई। मृतका के भाई चंदन ने बताया कि स्कूल से पढ़ाई करने के बाद घर के समीप खेत मैब खेल कूद रही थी। खेलते समय वालिका की अचानक तवियत बिगड़ गई। एम्बुलेंस से सीएचसी दुद्धी पहुँचे। जहाँ चिकित्सक डॉ विनोद सिंह ने देखते ही चांदनी 12 पुत्र स्व रामनिहोर निवासी बोम को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने उक्त घटना की सूचना मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।