एशिया कप के चैंपियन का 10 वर्ष बाद भी कोई सुध लेने वाला नहीं
सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता) सोनभद्र के अनपरा क्षेत्र के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा जो आज के दिन यानी 13 फरवरी 2015 को 5 देशों के दिव्यांग एशिया कप विजेता बने आज 10 वर्ष हो गए किंतु इस खिलाड़ी की सुध लेने वाला कोई नहीं है । बता दें कि लव वर्मा जनपद सोनभद्र के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने अब तक 14 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है जिसमें 2014 में श्रीलंका दौरे पर मैन ऑफ द सीरीज होते हुए विजेता बने थे, 4 से 13 फरवरी 2015 को 5 देशों के दिव्यांग एशिया कप चैंपियन बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी ।
2017 में बांग्लादेश दौरे पर ट्राई सीरीज में संयुक्त विजेता रहे, 2019 में नेपाल के खिलाफ भारत के कप्तान होते हुए 131 रनों से विजेता बनाया, 2021 में दुबई के शारजाह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दिव्यांग प्रीमियर लीग में मैन ऑफ द मैच होते हुए उपविजेता बने । इनके शानदार उपलब्धियों के लिए इन्हें 3 दिसम्बर 2021 विश्व दिव्यांग दिवस पर लखनऊ में दिव्यांग जनसशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी पुरूष वर्ग में राज्य पुरस्कार मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के करकमलों द्वारा दिया जा चुका है । 2022 में बांग्लादेश के साथ वनडे में उपविजेता, टी 20 में विजेता रहे, 2023 में नेपाल के साथ त्रिदिवसीय टेस्ट मैच में भारत को विजेता बनाने में प्रमुख भूमिका निभायी । इसके अलावा कई राष्ट्रीय मुकाबले में जीत दर्ज के साथ कई पुरस्कार दिव्यांग रत्न, दिव्यांग खेल रत्न, स्वर्ण भारत खेल रत्न, कुशीनगर गौरव सम्मान, प्रेरणा सम्मान, युवा भारत ट्रस्ट द्वारा खेल रत्न सम्मान, 2015 में जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा सम्मानित, एनसीएल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । इतनी उपलब्धियों के बावजूद भी लव वर्मा की कोई सुध लेने वाला नहीं है, लव वर्मा पिछले 2 वर्षों से मिट्टी की झोपड़ी में रहने को विवश है, खेल कोटे से रोजगार के लिए राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री
अनुराग ठाकुर, कैबिनेट मंत्री, पूर्व मंत्रियों, राज्यमंत्री, सांसद, विधायक आदि से गुहार लगा चुके हैं लेकिन इन 10 वर्षों में इन्हें आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला । लव वर्मा अनपरा में रहकर अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में छोटे बच्चों को क्रिकेट प्रशिक्षण देकर बड़ी बमुश्किल गुजारा करते हैं, यहां पर कई जनपदों, राज्यों के मध्य समय समय पर प्रतियोगिता कराकर यहां की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य भी करते है, अब तक 200 से अधिक मैचों के आयोजन कराकर एक मंच देने का प्रयास किया है इन सबके बावजूद भी अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर की सुध लेने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है । हाल ही में 1 दिसम्बर को लव वर्मा के पिता बाबू लाल वर्मा का हार्टअटैक से निधन हो चुका है जो अनपरा तापीय परियोजना से 2021 में सेवानिवृत्त हुए थे,पिता के निधन से यह खिलाड़ी अब गुमनामी की ज़िंदगी जीने को विवश हो चुका है।