मधुपुर/सोनभद्र (शिवदास वर्मा) पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के जन्मदिन के उपलक्ष में मुबारकपुर में कंबल वितरण ग्राम सभा मुबारकपुर अंबेडकर प्रतिमा के पास मनोज कुमार कुशवाहा विधानसभा प्रभारी घोरावल द्वारा लगभग एक सौ जरूरतमंद गुलाबी देवी रामदेव बंधु नारायण चौथी कलावती केवली बसंती शिताबी ऐसे तमाम जरूरतमंदों को विधानसभा प्रभारी द्वारा कंबल वितरण किया गया। कंबल पाते ही लोगों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर पप्पू संघर्ष मुन्नालाल भारती विकास चौरसिया अभिषेक सोनी राम लखन भारती जगदीश त्यागी अशोक भारती संजय बागी ग्राम प्रधान मुबारकपुर अनुज सिंह वह तमाम गांव के लोग उपस्थित थे।
---Advertisement---