सोनभद्र

21वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता महाकुंभ का हुआ शुभारंभ

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बख्रिहवा के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराज्यीय बालीबाल का उदघाटन शनिवार को मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंजानी रामअवध अपने सह अतिथियों साथ विधि विधान से पूजन अर्चन कर और फीता काटकर शुरुआत कराया। उदघाटन शो मैच बख्रिहवा और प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज ने 25-11,25-08 से जीत हासिल किया। संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष अवनीश दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित कई राज्यो की ग्रामीण और शहरी लगभग 40 टीमें प्रतिभाग करेंगी।
प्रतियोगिता के सभी लीग मुकाबले नॉकआउट के आधार पर खेले जाएंगे। प्रथम दिन ग्रामीण टीम खेलेंगी दूसरे दिन शहरी टीम खेलेगी।पहला बेस्ट आफ थ्री मैच बख्रिहवा बी और खम्हरिया के बीच हुआ जिसमे 25/,25/11 से दो से बख्रिहवा बी ने जीत दर्ज किया। दूसरा मैच दानुआ और कटौली के बीच खेला गया जिसमें दानुआ ने सीधे दोनो सेटों में21-12,21-17से हराकर सेट जीत लिया।तीसरे मैच में लीलासी ने रजमिलान को ,चौथे मैच में स्टार क्लब मुर्ता ने डोडहर बी को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका में कैलाश यादव,मुकेश पाण्डेय, स्कोरर-विनोद कुमार और देवकुमार,कमेंटेटर रामचरन पनिका और भागवत ने निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के श्याम मोहन,संदीप शर्मा,रविन्द्र श्रीवास्तव,खुर्शीद आलम,सोनू रवानी,अभय कुमार,संदीप जायसवाल, कुंज बिहारी, सीताराम,रामसूरत, जय प्रकाश, अशोक प्रजापति, देवकुमार की अहम भूमी रही। इस मौके पर रामनारायण सिंह,कृपाशंकर जायसवाल, डॉ राम प्रसाद गोड़, श्याम नारायण सिंह,कृष्ण मुरारी जायसवाल, बृजेश सिंह, अधिवक्ता आलोक सिंह,अजय कुमार सिंह,पूर्व प्रधान सिंदूर श्यामलाल के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अभाविप ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर शोभा यात्रा और संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर कम्युनिस्ट पार्टियों सहित विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से चूर्क तिराहे से ... म्योरपुर में बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान की रैली स्कूल में पर्यावरण संरक्षण की पहल सर्पदंश से युवक अचेत सड़क हादसे में घायल गाय-बछड़े को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कराया उपचार सोनभद्र में स्कूलों के विलय के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन 1 किलो 100 ग्राम गांजा संग एक अभियुक्त गिरफ्तार Sonbhadra News: तबादला एक्सप्रेस पटरी पर कई चौकी इंचार्ज सहित दर्जनो दरोगा हुये इधर से उधर इनोवा मे लदा 12 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर को म्योरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Download App