---Advertisement---

21वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता महाकुंभ का हुआ शुभारंभ

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बख्रिहवा के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराज्यीय बालीबाल का उदघाटन शनिवार को मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंजानी रामअवध अपने सह अतिथियों साथ विधि विधान से पूजन अर्चन कर और फीता काटकर शुरुआत कराया। उदघाटन शो मैच बख्रिहवा और प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज ने 25-11,25-08 से जीत हासिल किया। संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष अवनीश दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित कई राज्यो की ग्रामीण और शहरी लगभग 40 टीमें प्रतिभाग करेंगी।
प्रतियोगिता के सभी लीग मुकाबले नॉकआउट के आधार पर खेले जाएंगे। प्रथम दिन ग्रामीण टीम खेलेंगी दूसरे दिन शहरी टीम खेलेगी।पहला बेस्ट आफ थ्री मैच बख्रिहवा बी और खम्हरिया के बीच हुआ जिसमे 25/,25/11 से दो से बख्रिहवा बी ने जीत दर्ज किया। दूसरा मैच दानुआ और कटौली के बीच खेला गया जिसमें दानुआ ने सीधे दोनो सेटों में21-12,21-17से हराकर सेट जीत लिया।तीसरे मैच में लीलासी ने रजमिलान को ,चौथे मैच में स्टार क्लब मुर्ता ने डोडहर बी को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका में कैलाश यादव,मुकेश पाण्डेय, स्कोरर-विनोद कुमार और देवकुमार,कमेंटेटर रामचरन पनिका और भागवत ने निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के श्याम मोहन,संदीप शर्मा,रविन्द्र श्रीवास्तव,खुर्शीद आलम,सोनू रवानी,अभय कुमार,संदीप जायसवाल, कुंज बिहारी, सीताराम,रामसूरत, जय प्रकाश, अशोक प्रजापति, देवकुमार की अहम भूमी रही। इस मौके पर रामनारायण सिंह,कृपाशंकर जायसवाल, डॉ राम प्रसाद गोड़, श्याम नारायण सिंह,कृष्ण मुरारी जायसवाल, बृजेश सिंह, अधिवक्ता आलोक सिंह,अजय कुमार सिंह,पूर्व प्रधान सिंदूर श्यामलाल के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

3 Views
BREAKING NEWS
दुराचार के दोषी डब्लू को 10 वर्ष की कठोर कैद एफएमजीई क्वालीफाई कर अम्बिकापुर की फलक ने चिकित्सा जगत में बजाया कामयाबी का डंका ट्रक से डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी को भारी मात्रा मे डीजल,कार,तमंचा कारतूस के साथ अनपरा पुलिस ने कि... जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह गोंड ने जरूरत मंदो के बीच किया कंबल वितरण सहभोज में म्योरपुर ब्लाक प्रमुख ने अंगवस्त्र से पत्रकारों की किया सम्मानित बकरिहवा से बीजपुर तक खंडहर सड़क का दिन पूरा फरवरी से मार्च तक पूरा करने की योजना ब्लॉक प्रमुख ने किया बड़ा देव स्थल,सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत चार दिवसीय युवा शिविर का किया गया दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन साहु समाज की बैठक में समाजिक गतिविधियों पर परिचर्चा
Download App