अनपरा/सोनभद्र
-पंखे से लटका युवक का मिला शव अनपरा पुलिस जाँच मे जुटी
-अनपरा थाना क्षेत्र का घटना
-अनपरा थाना के झूलनट्राली के पास डेंटिंग वर्क शाप चलाने वाले युवक का मिला शव
-शंकर साहनी पुत्र श्रवण साहनी निवासी झूलनट्राली परासी अनपरा का अपने घर के अंदर पंखे से लटकता हुआ मिला शव
-युवक झूलनट्राली मे डेंटिंग का काम करता था
-रेनुसागर चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि युवक का पंखे से लटका हुआ शव मिला है प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है परिजनो के तहरीर के आधार पर विधिक कारवाई किया जायेगा