---Advertisement---

प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनने की ओर अमौली, हर घर से शुरू हुआ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान

By sbnlive.net

Published on:

---Advertisement---

अमौली पंचायत में प्लास्टिक मुक्त मुहिम के साथ पूरे विकास खण्ड में चलेगा अभियान: उत्कर्ष सक्सेना, बीडीओ राबर्ट्सगंज

1 दिन में 1 ग्राम को प्लास्टिक मुक्त किया गया।

सोनभद्र। प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाए जाने की मुहिम का कारवां अब विस्तृत रूप लेता जा रहा है आज खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज उत्कर्ष सक्सेना ने ग्राम पंचायत अमौली को प्लास्टिक मुक्त किए जाने का व्यापक अभियान शुरू किया। इसमें कर्मचारियों और गांव के लोगों के सहयोग से बिखरे हुए प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया और सभी घरों के लोगों को जागरूक करते हुए 112 घरों पर बोरिया मांग कर टांगी गई। एक दिन में एक ग्राम को प्लास्टिक मुक्त किए जाने का लक्ष्य लेकर चल रहे खंड विकास अधिकारी उत्कर्ष सक्सेना ने सभी गांव एवं कर्मचारियों की टीम के साथ गांव को प्लास्टिक मुक्त किए जाने का रणनीति बताया और सबका आह्वान किया कि गांव के सरहद पर फैल कर एक–एक प्लास्टिक को बीनना है।

ग्राम प्रधान अमौली सुरेश शुक्ला ने ग्राम के सभी घर पर जा कर लोगों को कूड़े के रूप में बिखरे हुए प्लास्टिक को बिनते हुए दिखाया और अपने ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त किए जाने में सहयोग की अपील की। खंड विकास अधिकारी ने स्वयं हाथ में बोरी लेकर गालियों एवं खेतों में से प्लास्टिक बिनकर इकट्ठा किया और गांव के लोगों का आह्वान किया कि प्लास्टिक जिस हिसाब से हमारे वातावरण में फैल रहा है अब वह दिन दूर नहीं जब हमारे लिए यह घातक बनेगा। अभी से हमको सजग होकर प्लास्टिक पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है। हमारे वातावरण में ऐसे बहुत से प्लास्टिक निकल रहे हैं जो रि साइकिल नहीं हो पा रहे हैं वही प्लास्टिक खेतों, नालियों में तथा कूड़े के रूप में बिखरे पड़े हैं। इस अभियान के द्वारा हम वातावरण में बिखरे हुए प्लास्टिक को रोक सकते हैं। केवल एक बोरी टांग कर हमें लोगों को जागरूक करना है कि हम अपने प्रयोग किए हुए प्लास्टिक को बाहर फेकने के जगह इसी बोरी में रख लें । गांव के कर्मचारियों द्वारा बोरियों में से उक्त प्लास्टिक का कलेक्शन कर लिया जाएगा। इस अभियान में सहायक विकास अधिकारी पंचायत महिपाल लकड़ा ग्राम प्रधान अमौली सुरेश शुक्ला, डीसी अनिल केसरी सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
15 हजार इनामिया को अखिलेश मिश्रा ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे वीर पुत्रों के अद्वितीय बलिदान और साहस के प्रति सम्मानित जताने के लिए मनाया जाता है- बीर बाल दिवस: श... एरिस्टो एकेडमी विद्यालय में खेल कूद का हुआ आयोजन जयश्री फाउंडेशन के तत्वावधान में कंबल वितरण का वृहद कार्यक्रम आयोजित सोन संगम की तरफ से मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं काव्य ... जरूरतमंद बस्तियों में मिष्ठान एवं कंबल वितरण कर मनाया अटल जी का जन्मदिवस 21 वें अन्तर्राजिय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन धूमधाम से मनाई गई महामना पं. मदन मोहन मालवीय जयंती छतीसगढ़ से लाई जा रही 58 बोटा खैर की लकड़ी सहित पिकप सीज आरोपी फरार सड़क दुर्घटना में सीआईएसएफ जवान की मौत कैम्पस में पसरा मातम
Download App