दुद्धी, सोनभद्र। प्राथमिक विद्यालय कलकलीबहरा प्रथम में वृहस्पतिवार को *एस.एम.सी.* पुनर्गठन एवं नैट परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु अभिभावकों की खुली बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय में नामांकित सभी छात्रों के अभिभावक उपस्थित होकर *विद्यालय प्रबंध समिति* के पुनर्गठन के प्रक्रिया को गतिमान कर सफल लोकतांत्रिक व्यवस्था का परिचय देते हुए चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न किया। अध्यक्ष पद के लिए खड़ी उम्मीदवार *रंजना देवी* तथा उपाध्यक्ष पद हेतु खड़ी उम्मीदवार *अनीता देवी* को आम सहमति से हाथ उठाकर सभी अभिभावकों ने अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष चुना। साथ ही सदस्यों में मीना देवी, सुनीता, आरती, कुसुम देवी, गीता देवी, किरण देवी, संगीता, नीलम देवी, पूजा देवी का चुनाव किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के पुनर्गठन के पश्चात चयनित सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय विकास में बढ़-चढ़कर अपनी-अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए आह्वाहन किया गया।
शासन द्वारा आयोजित अत्यंत महत्वपूर्ण *नैट परीक्षा* को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी अभिभावकों से अपील की गयी, जिससे शत-प्रतिशत बच्चे परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षा दे सकें। परख ऐप के माध्यम से होने वाली बच्चों की नैट परीक्षा के विषय में अभिभावकों को टेक्निकल जानकारी दी गई तथा बच्चों को विद्यालय भेजने और परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में उनसे अपेक्षित सहयोग भी मांगा गया। अभिभावकों ने नैट परीक्षा के इस उत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु हुंकार भरी।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जायसवाल ने किया। इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका सहायक अध्यापिका सरिता, अविनाश कुमार गुप्ता, लक्ष्मीपुरी सिंह, एसएमसी अध्यक्ष रंजना देवी, उपाध्यक्ष अनीता देवी, समिति के सभी सदस्य व समस्त अभिभावकों जिसमें अनारो देवी, जेनेवा देवी, जगती देवी, साजिदा बेगम, जानकी देवी, शारदा देवी, बलवंत कुमार, रामप्रताप, हूबलाल समेत तमाम अभिभावक उपस्थित रहें।
एसएमसी के पुनर्गठन तथा नैट परीक्षा को लेकर अभिभावकों की खुली बैठक सम्पन्न
Published on: