सोनभद्र

पास्को एक्ट मे फरार आरोपी के विरूद्ध न्यायालय के आदेश पर गुरमा चौकी पुलिस ने धारा 82 के तहत नोटिस किया चस्पा

गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी मे न्यायालय के आदेश पर गुरमा चौकी पुलिस ने पास्को एक्ट मे फरार अभियुक्त विनोद केसरी के घर के बाहर गांव के लोगो के मौजदूगी मे दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया। इस संबध मे गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश द्विवेदी ने बताया की माननीय विषेश अपर सत्र न्यायाधीश पास्को एक्ट की अदालत मे सत्र परिक्षण संख्या 27/सन् 2020 राज्य बनाम मुक्कुन वगैरह का वाद विचाराणीय है किंतु एक अभियुक्त विनोद केशरी निवासी मारकुंडी, थाना चोपन,निरन्तर फरार चल रहा है पुर्व मे उसके घर पर दविश दी गई थी किंतु दस्तयाब नहीं हुए माननीय न्यायालय के आदेश पर आज गवाहन समकक्ष दंड प्रकिया संहिता 82 की नोटिस चस्पा करने के साथ अभियुक्त को जल्द न्यायालय मे हाजिर होने को कहा गया है। ऐसा ना करने पर माननीय न्यायालय के अगले आदेश पर कारवाई किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App