बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) बभनी थाना क्षेत्र के बाडोर गांव में आबिद पुत्र सलीम उम्र बास की बल्ली में नायलान की रस्सी बनाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया जानकारी के अनुसार आबिद तीन साल से मछली पालन का कार्य करता था और वहीं पर रात्रि में मचान बनाकर सोता था आज सुबह जब ग्रामीण उस तरफ टहलने के लिए गए तो देखें की मृतक बलली के सहारे फंदे से लटका हुआ है घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए मृतक ने किस कारण से अपनी जान दी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है घटना की सूचना परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को नीचे उतारा और अग्रिम कार्रवाई में छूट गई घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि युवक ने क्यों अपनी जान दी
---Advertisement---