---Advertisement---

उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ संपन्न हुआ चार दिनों के आस्था का महापर्व छठ

By Vikash Agrahari

Updated on:

---Advertisement---

म्योरपुर/ सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में छठ महापर्व का समापन भगवान भास्कर को अर्घ देने के बाद हुआ जय बजरंग सेवा समिति के तत्वाधान में छठ महापर्व का आयोजन किया गया था गुरुवार को रात्रि में देवी जागरण के गीतों पर व्रती महिलाएं झूमती नजर आई जागरण इतना मनमोहक था कि व्रती महिलाओं का रात कैसे बीता पता ही नहीं चला।छठ पूजा के कार्यक्रम मे आये मुख्य अतिथि पूर्व दुद्धि विधायक हरिराम चेरो का कमेटी के पदाधिकारी ने माल्यार्पण कर एव अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया अपने संबोधन में श्री चेरों ने कहा कि सनातन आज भी जिंदा है जिसका जीता जागता उदाहरण यह छट महापर्व का त्यौहार है भाजपा नेता दौरान पन्नालाल जायसवाल ने कहा की इतना भाव आयोजन करने के लिए मैं आयोजन समिति को मुबारकबाद देता हूं दीपक सिंह ने कहा की छठ महापर्व का त्योहार विंधमगंज के बाद दुद्धीऔर दुद्धि के बाद म्योरपुर में बृहद रूप लेता नजर आ रहा है वह दिन दूर नहीं जब म्योरपुर का छठ पूजा का प्रेरणा आसपास के गांव लेकर म्योरपुर जैसा भव्य आयोजन को कराएंगी खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने मंच पर ग्रामप्रधान संगीता गणेश जायसवाल को छठ घाट पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए एक और छठ घाट नया बनाने का सौगात दिया उन्होंने कहा कि छठ त्यौहार ही ऐसा है जिसे हम जीता जागता पूजा करते हैं इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष गणेश जायसवाल,कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल, सोना बच्चा अग्रहरि,राम देव तिवारी,रवि शंकर,सुजीत अग्रहरी,हरदीप सिंह,महेश जायसवाल अमित रावत, मोनू जायसवाल, अमित जायसवाल,अलोक अग्रहरी, प्रकाश अग्रहरी,उज्जवल जायसवाल, विकास अग्रहरि,शनि अग्रहरी, अंकित कुमार,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
खण्ड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण से विद्यालयों में मचा हड़कंप राय कालोनी में लगा बिजली बिल सुधार कैम्प,25000 रुपये बिल हुआ जमा नसबंदी कार्यक्रम शुरू, सीजन के पहले शिविर में 5 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण सोशल ऑडिट को लेकर डीडीओ ने कई कर्मचारियों को लगाई फटकार कार्तिक माह की महत्वपूर्ण तुलसी विवाह का पूजा सम्पन्न किताबों से दुश्मनी कैसे हो सकती है-लवली यादव कम्बल बाबा का कार्यक्रम निरस्त होने से मरीजों में आक्रोश यातायात जागरुकता माह के तहत अविनाश सिंह ने कैम्प लगाकर ई रिक्शा चालको का बनवाया ड्राइविंग लाइसेंस यूपी व झारखंड बॉर्डर पर पुलिस कर रही वाहनों की सघन तलाशी। संतोष जायसवाल बने सर्व वैश्य समाज विंध्याचल मंडल अध्यक्ष
Download App