म्योरपुर/ सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में छठ महापर्व का समापन भगवान भास्कर को अर्घ देने के बाद हुआ जय बजरंग सेवा समिति के तत्वाधान में छठ महापर्व का आयोजन किया गया था गुरुवार को रात्रि में देवी जागरण के गीतों पर व्रती महिलाएं झूमती नजर आई जागरण इतना मनमोहक था कि व्रती महिलाओं का रात कैसे बीता पता ही नहीं चला।छठ पूजा के कार्यक्रम मे आये मुख्य अतिथि पूर्व दुद्धि विधायक हरिराम चेरो का कमेटी के पदाधिकारी ने माल्यार्पण कर एव अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया अपने संबोधन में श्री चेरों ने कहा कि सनातन आज भी जिंदा है जिसका जीता जागता उदाहरण यह छट महापर्व का त्यौहार है भाजपा नेता दौरान पन्नालाल जायसवाल ने कहा की इतना भाव आयोजन करने के लिए मैं आयोजन समिति को मुबारकबाद देता हूं दीपक सिंह ने कहा की छठ महापर्व का त्योहार विंधमगंज के बाद दुद्धीऔर दुद्धि के बाद म्योरपुर में बृहद रूप लेता नजर आ रहा है वह दिन दूर नहीं जब म्योरपुर का छठ पूजा का प्रेरणा आसपास के गांव लेकर म्योरपुर जैसा भव्य आयोजन को कराएंगी खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने मंच पर ग्रामप्रधान संगीता गणेश जायसवाल को छठ घाट पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए एक और छठ घाट नया बनाने का सौगात दिया उन्होंने कहा कि छठ त्यौहार ही ऐसा है जिसे हम जीता जागता पूजा करते हैं इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष गणेश जायसवाल,कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल, सोना बच्चा अग्रहरि,राम देव तिवारी,रवि शंकर,सुजीत अग्रहरी,हरदीप सिंह,महेश जायसवाल अमित रावत, मोनू जायसवाल, अमित जायसवाल,अलोक अग्रहरी, प्रकाश अग्रहरी,उज्जवल जायसवाल, विकास अग्रहरि,शनि अग्रहरी, अंकित कुमार,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ चार दिनों के आस्था का महापर्व छठ
Updated on: