---Advertisement---

उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का हुआ समापन

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

भगवान भास्कर के उपासना के महापर्व छठ के पावन अवसर पर उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हुआ। छठ घाटों पर पूरी रात भक्तों की भीड़ देखी गयी घाटों पर रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम देवीजागरण गंगा आरती हुआ।अनपरा नगर पंचायत के रेणुसागर शिव मन्दिर छठ घाट,कौआ नाला अर्जुन घाट, गरबन्धा छठ घाट ,बैंकेट मोड़ अनपरा गांव छठ घाट,परासी तालाब पर छठ घाट,अनपरा कालोनी शिव मंदिर छठ घाट, डीबूलगंज छठ घाट,ककरी,रेहटा समेत अन्य 11 छठ घाटों पर हजारों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले। छठ घाटों पर व्रती आधी रात के बाद से ही इकट्ठा हो गए.रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सज गये।उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया। इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया। इससे पहले कल शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था।

रेनुसागर में छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया

रेनुसागर शिव मंदिर में छठ पूजा का आयोजन विधिपूर्वक और भव्यता से संपन्न हुआ। स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में रेनुसागर छठ पूजा के आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध किए वही नगर पंचायत अनपरा ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ताकि यह पर्व श्रद्धा और सुरक्षा के साथ मनाया जा सके।इस शुभ अवसर पर हिन्डाल्को रेनुसागर के परियोजना प्रमुख आर पी सिंह ने भी सपत्नीक दिशिता महिला मंडल के अध्यक्षा इंदु सिंह छठी मईया को अर्घ्य दिया।इनके अलावा संजय श्रीमाली सपत्नी कविता माली,मनीष सिंह सपत्नी विभा सिंह,एवं अरविंद सिंह सपत्नी छठी मईया को अर्घ्य दिया ।गंगा आरती एवं जागरण ने कर्यक्रम को यादगार बना दिया।इस अवसर पर सत्याश मिश्रा ,गणेश तिवारी,सुधाकर ,क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, छठ पूजा समिति के प्रमोद शुक्ला, सुगुल किशोर,भुगुल राकेश मिश्रा,शिव शंकर सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

अनपरा नगर पंचायत द्वारा छठ घाटों को अदभुत अलौकिक बनाने में कोई कसर नही छोड़ा

भगवान भास्कर के उपासना के महापर्व छठ अनपरा नगर पंचायत के चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार के मार्गदर्शन में अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा के कुशल नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए घाटों व संपर्क मार्गाे पर साफ-सफाई ,शुद्ध पेयजल, स्नान घर, मोबाइल टॉयलेट/पोर्टेबल टॉयलेट, चेजिंग रूम ,पथ लाइटिंग,अर्पण कलश ,सेल्फी पाइंट ,सिंगल यूज प्लास्टिक,नीले कलर में कूड़ादान,एलईडी वॉल, पब्लिक एनाउन्समेंट सिस्टम नगर पंचायत के घाटों पर किया गया सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर टेंडर,गंगा आरती अदभुत अलौकिक मनोहारी सुंदरीकरण एवं उत्कृष्ट श्रेणी बनाने के कार्य के साथ ही साथ घाटों पर आवश्यकतानुसार कुशल तैराक गोताखोर की भी व्यवस्था जन सहयोग से किया गया वही छठ घाट समिति के वॉलंटियर चकर्मण करते हुये दिखे। अगर देखा जाय तो सूर्याेपासना के इस पर्व पर प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में ‘स्वच्छ घाट प्रतियोगिता’ में अव्वल स्थान ला सकता है जो जनपद के लिये गौरव की बात है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम दिखा

महापर्व छठ पूजा के अवसर पर ज़िलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सोनभद्र ज़िले में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये।क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए अभूतपूर्व प्रयासों किया गया।पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा इंतजाम ने यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालु न केवल सुरक्षित रूप से पूजा अर्चना करें, बल्कि एक आनंदमयी वातावरण में भी डुबकी लगा सकें।इस अवसर पर थानाध्यक्ष पंकज पांडेय,चौकी इंचार्ज रेनुसागर राजेश कुमार सिंह मय हम राह मौजूद रहे।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
खण्ड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण से विद्यालयों में मचा हड़कंप राय कालोनी में लगा बिजली बिल सुधार कैम्प,25000 रुपये बिल हुआ जमा नसबंदी कार्यक्रम शुरू, सीजन के पहले शिविर में 5 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण सोशल ऑडिट को लेकर डीडीओ ने कई कर्मचारियों को लगाई फटकार कार्तिक माह की महत्वपूर्ण तुलसी विवाह का पूजा सम्पन्न किताबों से दुश्मनी कैसे हो सकती है-लवली यादव कम्बल बाबा का कार्यक्रम निरस्त होने से मरीजों में आक्रोश यातायात जागरुकता माह के तहत अविनाश सिंह ने कैम्प लगाकर ई रिक्शा चालको का बनवाया ड्राइविंग लाइसेंस यूपी व झारखंड बॉर्डर पर पुलिस कर रही वाहनों की सघन तलाशी। संतोष जायसवाल बने सर्व वैश्य समाज विंध्याचल मंडल अध्यक्ष
Download App