बीजपुर/सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र और प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश कुमार मिश्रा ने छठ ब्रत करने वाले महिलाओं पुरुषों आदि से अपील किया है कि छठ ब्रत बड़े ही श्रद्धा का त्योहार हैं। सभी ब्रती पहले से निर्धारित घाटो पर ही ब्रत और अर्घ देने जाए किसी भी नए स्थान पर या असुरक्षित घाटो पर न जाये। किसी भी घाट पर व्रती स्नान करने जाए या अर्घ देते समय विशेष सुरक्षा का ध्यान दे ज्यादा पानी मे न जाये। अपने को सुरक्षित रखते हुए ही कोई कार्य करे कोई भी इंटकवेल या डेम के किनारे ब्रत करने न जाये। अगर किसी व्यक्ति को कोई अनजान जगह कोई समस्या समझ आ रहा हैं तो आप लोग पुलिस की मदद ले सकते हैं।
व्रती महिलाएं सुरक्षित घाटो पर ही करे छठ का व्रत- अखिलेश मिश्रा (बीजपुर एसएचओ)
Updated on: