म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
ग्राम पंचायत आरंगपानी के बरवा टोला में 27 अक्टूबर को आदिवासी अखाड़ा समिति द्वारा क्षेत्रीय कुश्ती एवं दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ,जिसमें जिले भर के पहलवान शिरकत करेंगे ,मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड, एवं समापन मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार गोड़ विधानसभा प्रभारी बसपा उपस्थित रहेंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में रामविचार गौतम मंडल प्रभारी, जनक धारी गोड, जिला पंचायत सदस्य किरबिल, शिवसागर जायसवाल पूर्व प्रधान आरंगपानी, चंद्रशेखर प्रधान प्रतिनिधि नधिरा, मिथिलेश जायसवाल पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कुदरी, प्रेमचंद यादव प्रधान संघ अध्यक्ष म्योरपुर, संतोष कुमार ओझा एडवोकेट, शामिल होंगे ,इसकी जानकारी कार्यक्रम के संयोजक राजू कुमार गुप्त ने दी, अखाड़ा 12:00 बजे से प्रारंभ होकर के 4:00 बजे तक चलेगा ,4:00 बजे के बाद कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा,