सोनभद्र
हंस वाहिनी पब्लिक स्कूल की इंटर की छात्रा एक दिन की बीजपुर प्रभारी निरीक्षक हुई नियुक्त सुनी फरियादियों की समस्याये

बीजपुर/सोनभद्र हंस वाहिनी पब्लिक स्कूल की इंटर की छात्रा एक दिन की बीजपुर प्रभारी निरीक्षक हुई नियुक्त सुनी फरियादियों की समस्याये। शासन के मंशा के अनुरुप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज 5 के अभियान तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा व पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जागरूकता लाने के क्रम में हंस वाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर मे बारहवीं कक्षा मे अध्यनरत एक मेधावी छात्रा कुमारी संस्कृति को सांकेतिक रूप में एक दिन की प्रभारी निरीक्षक बीजपुर नियुक्त किया गया है। बजपुर में एक दिन की प्रभारी निरीक्षक द्वारा आये फरियादियों की समस्या को सुना गया।




