वैष्णवी सीओ, तो पुष्पा व प्रिया कोतवाल व चौकी इंचार्ज बन सुनी फरियादियो की समस्या

पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय, कोतवाली एवं चौकी में दिखा नारी सशक्तिकरण अभियान का नजारा

दुद्धी, सोनभद्र। शारदीय नवरात्र के अष्टमी के दिन तहसील मुख्यालय पर नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत तहसील मुख्यालय के पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर बतौर सीओं के रूप में वैष्णवी अग्रहरि ने फरियादियों की समस्या न सिर्फ सुनी, बल्कि उसके निस्तारण के लिए संबंधित को फौरी तौर पर कारवाई करने का निर्देश भी दिया।
दरअसल पुलिस महकमे में इन दिनों नारी सशक्तिकरण अभियान व्यापक पैमाने पर चलाया जा रहा है। शीर्ष पुलिस अधिकारीयों के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चन्देल ने गुरूवार को अपनी कुर्सी युनाइटेड यूनिवर्सिटी प्रयागराज की एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा वैष्णवी अग्रहरि को एक दिन का सांकेतिक पुलिस उपाधीक्षक बनाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। कुछ ही देर बाद घरेलू हिंसा की शिकार होकर दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द गांव से आई महिला उनके सम्मुख होकर बताई कि कुछ दिन पूर्व उनके जेठ एवं श्वसुर ने मारपीट किया था। इस प्रकरण पर पुलिस से शिकायत के बावजूद कारवाई नही हो पाई थी। इस पर वैष्णवी ने संबंधित हल्का दारोगा से प्रकरण की जानकारी ली। बताया गया कि मामले में आरोपितो के खिलाफ कारवाई की गई है। प्रकरण में दोनों पक्ष सुलह भी कर लिया है। इसी तरह दी अन्य फरियादियो की भी समस्या सुन संबंधित थानाध्यक्ष को कारवाई के लिए निर्देशित किया। वहीं दुद्धी कोतवाली में आरएन नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा पुष्पा कुमारी व पूजा कोतवाल बनकर फरियादियों की समस्या सुनती दिखी, तो सदर चौकी में बीकाम की छात्रा प्रिया गौतम सुबह से दो बजे तक चौकी इंचार्ज बनकर लोगो की समस्या सुनती दिखी।



