सोनभद्र
सर्पदंश से अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम

दुद्धी, सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के पकरी गांव में सर्पदंश से एक अधेड़ की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हॄदय नारायण यादव 50 पुत्र हरिकिशुन यादव शनिवार को अपने खेत मे सुबह करीब नौ बजे काम करने गए हुए थे। उसी दौरान दाहिने पैर के अंगूठे में सांप ने काट लिया। जिसके बाद अधेड़ अचेत हो गए। अचेतावस्था में परिजनों ने हॄदय नारायण को लेकर झारखंड के नगर उंटारी इलाज के लिए चले गए। हालात में सुधार नही होने पर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। लेकिन शनिवार की देर रात अधेड़ की मौत हो गई। परिजनों ने अधेड़ का शव लेकर दुद्धी पहुँच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



