सोनभद्र

शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- डॉ.अनिल

हर्षोल्लास के साथ मनी बाबा गणिनाथ जी की 30वीं जयन्ती

दुद्धी, सोनभद्र। अखिल भारतीय मद्धेशिया/कान्दू वैश्य सभा के बैनर तले शनिवार को नगर स्थित नवनिर्मित मंदिर में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविन्द जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार शाह ने बेहतरीन आयोजन के लिये आयोजक मंडल का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिये सामाजिक उत्थान के लिये बहुत कुछ किया जा सकता है। उन्होंने समाज के संभ्रान्तजनों से समाज को एकजुट रखने की अपील की।
विशिष्ट अतिथि ने कमलेश मोहन ने कहा कि शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार है। संगठन में शक्ति है, हमें संगठित होने की जरूरत है। आज कम संख्या वाले अपनी संगठन की शक्ति से राजनीति से लेकर हर क्षेत्र में आगे हैं। समाज को एकता के सूत्र में बांधने एवं जरूरतमंद स्वजातीयजनों की मदद करने का आह्वान किया और अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार जताया।समारोह अध्यक्ष उमेश चंद ने कहा कि हमे समाज से नशाखोरी एवं कुरीतियों को दूर करना होगा। तभी समाज विकास की मूलधारा से जुड़ेगा।
विशिष्ट अतिथि कमल कुमार कानू ने कहा कि शिक्षित हुए बिना हम आगे नही बढ़ सकते। हर स्वजातीय भाई बहनों को एक रोटी कम खानी पड़ी तो भी अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए अवश्य पढ़ाएं। अन्य वक्ताओं ने भी सामाजिक उत्थान के लिये अपने अपने विचार व्यक्त किया।
इसके पूर्व प्रातः करीब 8 बजे से गणिनाथ गोविंद जी की सविधि पूजा अर्चना डाल्टेनगंज से पधारे आचार्य महेंद्र प्रसाद के सानिध्य में की गई।करीब तीन घंटे तक चले पूजन अर्चन कार्यक्रम में समाज के सैकड़ो लोगों ने प्रतिभाग किया। संचालन अविनाश गुप्ता ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष विशुनचंद व शम्भूनाथ गुप्ता, महामंत्री धीरू कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगत नारायण, भाजपा नेत्री अंजली गुप्ता गढ़वा, जितेन्द्र गुप्ता गढ़वा, अनिल कुमार गुप्ता गढ़वा, मिंटू मधेशिया गढ़वा, अशोक कुमार, आनंद कुमार व प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट, संतोष कुमार गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, अजीत कुमार, सन्नी कुमार एवं आयोजन समिति के सदस्य समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अभाविप ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर शोभा यात्रा और संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर कम्युनिस्ट पार्टियों सहित विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से चूर्क तिराहे से ... म्योरपुर में बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान की रैली स्कूल में पर्यावरण संरक्षण की पहल सर्पदंश से युवक अचेत सड़क हादसे में घायल गाय-बछड़े को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कराया उपचार सोनभद्र में स्कूलों के विलय के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन 1 किलो 100 ग्राम गांजा संग एक अभियुक्त गिरफ्तार Sonbhadra News: तबादला एक्सप्रेस पटरी पर कई चौकी इंचार्ज सहित दर्जनो दरोगा हुये इधर से उधर इनोवा मे लदा 12 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर को म्योरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Download App