बीजपुर(सोनभद्र)थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमना गाँव टोला धौरहवा में एक मासूम बच्ची के साथ जबरजस्ती दुष्कर्म करने के प्रयास मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को सुसंगत धाराओं में केश दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी।पुलिस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आयशा खातून पत्नी जहीर खान निवासी नेमना धौरहवा अपने भाई सालू खान पुत्र रहमान खान निवासी समदा गोदवाली थाना बरगावा सिंगरौली एमपी ने बीजपुर पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरी पुत्री अबीदा खातून 6 वर्ष घर से कुछ दूरी पर बकरी चराने गई थी इसी दौरान जसीम अख्तर पुत्र मंजूर खान निवासी नेमना वहा पहुंच गया और बच्ची को सुनसान अकेली देख एक पत्थर की आड़ में ले जाकर जबरजस्ती अश्लील हरकत करने लगा जब वह शोर शराबा मचाने लगी तब आरोपी युवक वहाँ से भाग गया इसके बाद पुत्री जब बकरी लेकर घर आई और आपबीती परिजनों को बताई तो परिजनों के पैर तले जमीन खिसक गई परिजन तत्काल मासूम को लेकर पड़ोसी के घर पूछताछ के लिए गए लेकिन आरोपी के परिजनों द्वारा शिकायत को अनसुना कर गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते हुए चले जाने को कहा गया।पीड़ित अपने परिजनों के साथ बीजपुर थाने में घटना की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।आरोपी जसीम अख्तर पुत्र मंजूर खान उम्र 15 साल निवासी नेमना टोला धौरहवा के विरुद्ध पुलिस ने धारा 76,352, 351,व भारतीय न्याय संहिता 9ग/10पास्को एक्ट के तहत केश दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने कहा मामले की विवेचना निरीक्षक अपराध अजय बिक्रम यादव को सौंपी गयी है।
मासूम बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में नाबालिक युवक पर केश दर्ज
Published on: