बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी रिहंद नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन बीजपुर में मुख्य महाप्रबंधक, परियोजना प्रमुख पंकज मेदीरत्ता द्वारा ग्राम बीजपुर डोड़हर एवं सिरसोती के चयनित 50 महिला एवं पुरुष लाभार्थियों को बरबरी नस्ल की बकरियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख पंकज मेदीरत्ता एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल श्रीमती अनीता मेदीरत्ता नें संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक रिहंद श्री पंकज मेदीरत्ता नें अपने उद्बोधन में लाभार्थियों एवं उपस्थित जनमानस को यह विश्वास दिलाया की भविष्य में सीएसआर द्वारा इस प्रकार की आजीविका-उन्मुख गतिविधियो का संचालन संवर्धन समय-समय पर किया जाता रहेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे आने वाले व्यक्तियों एवं विधवा महिलाओं का आय सृजन करना है। मुख्यालय से पधारे मुख्य पशु चिकित्सक डॉ. अजय कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन में एनटीपीसी रिहंद के इस सामाजिक प्रयास की प्रशंसा की। पशु चिकित्सक बीजपुर डाक्टर हेमंत कुमार ने लाभार्थियो को पशु पालन मे बरती जाने वाली सावधानियों एवं खान पान संबन्धित जानकारियां उपस्थित लोगो एवं लाभार्थियो को दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवदत्त सिन्हा महाप्रबंधक एफजीडी संजय असाटी जीएम ओएंडएम मानव संसाधन विभाग के अधिकारी ग्राम प्रधान बीजपुर डोडहर और सिरसोती के साथ लाभार्थी और ग्रामीण उपस्थित थे।
एनटीपीसी रिहंद नैगम सामाजिक दायित्व के तहत पशु पालकों में बरबरी बकरी का वितरण
Published on: