बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय बाजार में दुर्गापूजा रामलीला कमेटी का गठन गुरुवार रात श्रीराम चौक पर हुई ब्यवसाइयो की खुली बैठक में सर्वसम्मत से निम्नवत किया गया।जिसमे बृजकिशोर गुप्ता उर्फ पप्पू मोदनवाल को अध्यक्ष तथा बिजय कुमार पटेल उर्फ पिंटू को महामंत्री चुना गया।नई कमेटी में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी बिजेंद्र सिंह उर्फ बग्गा सिंह और रविन्द्र गुप्ता को दी गयी तो कोषाध्यक्ष विनोद गर्ग को बनाया गया।कमेटी के सरक्षक मंडल में जशवंत सिंह लल्लन सिंह अनिल मेहता उपेंद्र प्रताप सिंह जुगल किशोर तिवारी सीताराम शर्मा नागेंद्र सिंह जयराम शर्मा रामभजन सिंह उर्फ मास्टर साहब डॉ०गिरिजाशंकर पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गयी।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस साल भी श्रीराम सीता विवाह के अवसर पर क्षेत्र के एक दो गरीब वर कन्या का विवाह कमेटी द्वारा धूमधाम से सम्पन्न कराया जाएगा जिसका पूरा खर्च रामलीला एंव दुर्गापूजा कमेटी वहन करेगी।
दुर्गापूजा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बने बृजकिशोर गुप्ता महामंत्री विजय कुमार पटेल
Published on: