बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) पूर्वांचल विधुत बितरण निगम के अधीन ग्रामीण अंचल में बिजली सप्लाई के लिए लगाए गए जर्जर पोल और उपकरण अब खुद बैसाखी के सहारे खड़े हैं।यह नजारा बीजपुर उपकेंद्र से जुड़े पोषित गाँव सिरसोती के टोला नकटू का है।पेट्रोल पंप के पास चाय दुकान के पीछे खड़ा पोल अचानक जमीन से नीचे गिर रहा था कि किसी सज्जन को दया आ गयी और उसने लकड़ी का एक खूंटा टेक लगा दिया जिससे पोल को सहारा मिल गया।मजेदार बात तो यह है कि इसी पोल और उपकरण से वर्तमान समय मे बिजली आपूर्ति की जा रही है जो आम जनजीवन सहित पशुओं के लिए जान का खतरा बना हुआ है।जनचर्चा पर गौरकरें तो आखिर कब तक बैसाखी पर बिजली आपूर्ति कर इंशानी जिंदगी से खिलवाड़ होता रहेगा।कमोबेश यही हाल नेमना गाँव में है यहां पेड़ गिरने से एलटी लाइन का एबीसी केबिल झूल कर जमीन पकड़ लिया किसी ने उसको खींच कर पास के पेड़ में लपेट दिया है और यहां भी उसी से बिजली सप्लाई होती है।नेमना स्कूल से पहले एक दो पोल टूट कर गायब है पोल से पोल की दूरी कम होने के कारण एलटी लाइन जमीन से छः सात फिट ऊपर लटक रहे तार के सहारे बिजली सप्लाई की जाती है यहाँ कोई भी हाथ से पकड़ ले तो बड़ा हादसा होना सम्भव है।ग्रामीण अंचल में देखा जाय तो बकरिहवा फीडर में दर्जनों पोल टूट कर गायब है लटकते झूलते तार और जर्जर उपकरण से बिजली आपूर्ति चौबीस घण्टे हादसा को निमंत्रण दे रहा है जो शायद क्षेत्रीय लाइनमैन को पेट्रोलिंग के समय नही दिखाई देता होगा।लोगों ने बिजली विभाग से तत्काल संज्ञान लेकर इसको दुरुस्त कराने की माँग की है।
बैसाखी के सहारे विधुत बितरण निगम के जर्जर पोल हादसे को देता निमंत्रण
Published on: