बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल काशी प्रांत का प्रांत योजना बैठक पूज्य शंकराचार्य जी आश्रम अलोपीबाग प्रयागराज में दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई प्रकार के कार्य योजनाओं के बारे में तथा कार्यात्मक दृष्टिगत महत्वपूर्ण विचार विमर्श होता है।
बैठक के दौरान बजरंग दल जिला संयोजक संदीप गुप्ता के कार्य व संगठन के प्रति समर्पित होने तथा प्रत्येक कार्यों में बढ़ चढ़कर अगुवाई करने के अनुरूप एवं सेवा सुरक्षा
संस्कार को ध्येय पथ बना कर चलने वाले जिला संयोजक रेणुकूट से काशी प्रांत का प्रांत सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। और उपेन्द्र प्रताप सिंह को जिला मंत्री का कार्य सौंपा गया। बैठक में सभी ने ॐ का उच्चारण कर नये दायित्व हेतु शुभकामनाएं दिया। इस दौरान काशी प्रांत के समस्त कार्यकर्ताओं ने अपने अपने माध्यम से सभी ने शुभकामना प्रेषित किया