---Advertisement---

पुत्र ने पैसे के लिए अपनी ही मां को हथौड़े से मार डाला

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बभनी थाना क्षेत्र के बचरा गांव के सेमरिया टोला की घटना।

बभनी(मु.कलाम) थाना क्षेत्र के बचरा गांव के सेमरिया टोला में एक कलयुगी पुत्र ने पैसे के लालच में ममता को शर्मसार कर दिया हथौड़े से प्रहार कर अपने ही मां की जान ले ली।

जानकारी के अनुसार कमलेश देवी पत्नी सत्य नारायण उम्र 50 का शुक्रवार की दोपहर अपने इकलौते पुत्र से पैसे को लेकर विवाद हो गया बातो ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र किशुन बिहारी ने घर में रखे हथौड़े और ईट से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना के वक्त आरोपी की पत्नी अपने खेत में काम करने गई थी ।मृतक के देवर हुकुम चंद्र ने बताया कि शुक्रवार की सायं लगभग सात बजे आरोपी पुत्र ने शव पर कपड़ा ढककर आग लगा दिया जिसे देख आरोपी की पत्नी ने आस पास के लोगो को सूचना दिया और आग बुझा दिया। मृतक के देवर हुकुमचंद्र ने घटना की सूचना प्रधान प्रतिनिधि श्रवन कुमार यादव को दिया प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूधी भेज दिया।

आठ साल पहले हुई थी मृतक के पति की मौत।

ग्रामीणों ने बताया कि विगत आठ वर्ष पूर्व मृतक कमलेश देवी के पति सत्य नारायण की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई थी जिसमे शासन द्वारा किसान दुर्घटना बीमा सहित अन्य लाभ के नौ लाख रुपए सहायता राशि मिली थी तब से आरोपी पुत्र अपने मां से विवाद करता था । बाद में मां और पुत्र में बराबर बराबर पैसा बाट दिया गया था।मृतक के देवर के अनुसार आरोपी अपने हिस्से का पैसा खर्च कर चुका था जबकि मां के पास पैसे बचे हुए थे जिसको वह लेना चाहता था। मृतक का आरोपी पुत्र इकलौती संतान था ।पैसे की लालच में पुत्र के द्वारा इस तरह के कृत्य से ग्रामीण हतप्रभ है।

बभनी थाने के प्रभारी उप निरीक्षक अभय कुमार यादव ने बताया कि बकरी बेचने को लेकर मां पुत्र में विवाद हुआ जिसमे आरोपी ने हथौड़े से पीटकर मां की हत्या कर दिया आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
Download App