बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत जरहा टोला कोहरमारा में बुद्धवार की रात्रि हुई मूसलाधार बारिश से चेतवा कोहरमरा संपर्क मार्ग के बीच बना पुलिया टूट कर बह गया पुल टूट कर बह जाने से ग्रामीणों में आफत तफरी मच गयी।वही कोहरमरा टोले के रहवासियों का संपर्क मार्ग टूट जाने से हजारों के आबादी वाले लोग मुसीबत में पड़ गए है। फिलहाल आवागमन का कोई अस्थाई व्यवस्था बनता नहीं दिख रहा है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवागमन के लिए अस्थाई ब्यवस्था बनवाए जाने की मांग किया है।
जरहा ग्राम प्रधान पति विनोद भारती ने बताया कि यह पुलिया पीडब्लूडी विभाग से 5 किलोमीटर सम्पर्क सड़क निर्माण के समय में दस वर्ष पूर्व बनवाया गया था जो बुद्धवार की रात्रि में मूसलाधार बारिश के तेज बहाव में टूट कर बह गया है। बताया गया कि इस सम्पर्क सड़क के पुल से डोडहर राजो चेतवा धौरहवा सेवकाडाड आदि गावो से आवागमन के लिए बना संपर्क टूट गया है जिससे लोगो के आवागमन की मुसीबत खड़ी हो गई है।गुरुवार को जल प्रवाह इतना तेज था कि कोई अस्थाई व्यवस्था भी नहीं बनाया जा सका जिससे संपर्क मार्ग को जोड़ा जा सके
।प्रधानपति का कहना है कि सावन मास में यह दूसरी बार ऐसी मूसलाधार बारिश हुई है जो आफत मचा कर रख दी है।पहली बारिश में अजीर नदी पर बने पुल के ऊपर से जल प्रवाह हुआ जो प्रलयकारी रहा इसमे कितने गरीबों के घर जमीदोज हो गए वही दूसरी बारिश ने सारे रिकार्ड अब तब के धवस्त कर दिया है जो पुल को ही बहा कर सब कुछ बर्वाद कर दिया ग्रामीण कहते हैं कि असली बारिश का समय अभी पूरा बचा है पुल की जगह कुछ अस्थाई निर्माण कराकर आवागमन के लिए रास्ता बनाया जा सके लेकिन बरसात होने पर अस्थाई ब्यवस्था भी बह जाएगा।