---Advertisement---

मूसलाधार बारिश में सम्पर्क सड़क सहित पुल बहा ग्रामीणों के आवागमन की बढ़ी मुशीबत

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत जरहा टोला कोहरमारा में बुद्धवार की रात्रि हुई मूसलाधार बारिश से चेतवा कोहरमरा संपर्क मार्ग के बीच बना पुलिया टूट कर बह गया पुल टूट कर बह जाने से ग्रामीणों में आफत तफरी मच गयी।वही कोहरमरा टोले के रहवासियों का संपर्क मार्ग टूट जाने से हजारों के आबादी वाले लोग मुसीबत में पड़ गए है। फिलहाल आवागमन का कोई अस्थाई व्यवस्था बनता नहीं दिख रहा है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवागमन के लिए अस्थाई ब्यवस्था बनवाए जाने की मांग किया है।
जरहा ग्राम प्रधान पति विनोद भारती ने बताया कि यह पुलिया पीडब्लूडी विभाग से 5 किलोमीटर सम्पर्क सड़क निर्माण के समय में दस वर्ष पूर्व बनवाया गया था जो बुद्धवार की रात्रि में मूसलाधार बारिश के तेज बहाव में टूट कर बह गया है। बताया गया कि इस सम्पर्क सड़क के पुल से डोडहर राजो चेतवा धौरहवा सेवकाडाड आदि गावो से आवागमन के लिए बना संपर्क टूट गया है जिससे लोगो के आवागमन की मुसीबत खड़ी हो गई है।गुरुवार को जल प्रवाह इतना तेज था कि कोई अस्थाई व्यवस्था भी नहीं बनाया जा सका जिससे संपर्क मार्ग को जोड़ा जा सके

।प्रधानपति का कहना है कि सावन मास में यह दूसरी बार ऐसी मूसलाधार बारिश हुई है जो आफत मचा कर रख दी है।पहली बारिश में अजीर नदी पर बने पुल के ऊपर से जल प्रवाह हुआ जो प्रलयकारी रहा इसमे कितने गरीबों के घर जमीदोज हो गए वही दूसरी बारिश ने सारे रिकार्ड अब तब के धवस्त कर दिया है जो पुल को ही बहा कर सब कुछ बर्वाद कर दिया ग्रामीण कहते हैं कि असली बारिश का समय अभी पूरा बचा है पुल की जगह कुछ अस्थाई निर्माण कराकर आवागमन के लिए रास्ता बनाया जा सके लेकिन बरसात होने पर अस्थाई ब्यवस्था भी बह जाएगा।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक
Download App