डायट सभागार में शिक्षक संकुल की बैठक सम्पन्न
सोनभद्र।(विकास द्विवेदी) जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान रॉबर्ट्सगंज सभागार में बुधवार को डायट प्राचार्य मुकुल आनंद पांडेय द्वारा संकुल शिक्षक की त्रैमासिक बैठक की समीक्षा की गई। जिसमें डायट प्राचार्य द्वारा इस मिशन के अंतर्गत फरवरी 2025 तक प्रत्येक बच्चे को प्राथमिक स्तर पर बुनियादी साक्षरता और अंकगणित कौशल प्राप्त करने तथा स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की संख्या में कमी लाने साथ ही साथ प्राथमिक, उच्च प्राथमिक को पूरा करने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि लाने की बात कही गई। इस दौरान डायट प्राचार्य ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक संकुल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डायट प्राचार्य ने निपुण भारत मिशन सत्र 2024-25 चर्चा की गई तथा बताया गया कि शिक्षण संकुल पद की बहुत ही जिम्मेदारियां होती हैं यदि सभी संकुल यह ठान लें कि विद्यालय को निपुण बनाना है तो वह विद्यालय के साथ-साथ जनपद के भी सभी विद्यालयों को निपुण कर पाएंगे। बैठक का आरंभ प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्रवक्ता नीरज शर्मा द्वारा किया गया एवं संचालन विभिन्न टूल किट का प्रयोग करते हुए एसआरजी द्वारा प्रशिक्षण का कुशल संपादन किया गया। शिक्षण संकुल गण ने विद्यालय को निपुण बनाने हेतु तथा बच्चों को उच्चतम शिक्षा देने हेतु संकल्प लिया। जिला समन्वय जय किशोर वर्मा द्वारा शिक्षण संकुल को उत्साहित करते हुए निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया तथा नामांकन, यू डायस, ड्रॉपआउट बच्चों तथा सामुदायिक सहभागिता पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य मूलभूत साक्षरता की सार्वभौमिक प्राप्ति को सुनिश्चित करना है। इस मौके पर डॉ अमरा देवी, डायट प्रवक्ता ऋचा ओझा, सत्येंद्र कुमार वर्मा, राजकुमार, एसआरजी संजय मिश्रा, विनोद कुमार, विद्यासागर, शैलेन्द्र सिंह, विमला सिंह आदि रहे।