बीजपुर(सोनभद्र)थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार पुनर्वास प्रथम सहित अनेक स्थानों पर रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर घरों का गंदा और नाबदान का पानी खुलेआम बहाए जाने से राजमार्ग कट कर क्षतिग्रस्त हो रहा है।पुनर्वास प्रथम बेड़िया हनुमान मंदिर अग्रसेन धर्मशाला के पास मुख्य बाजार स्थित ट्रांसफार्मर के पास मोटर गैराज सहित बैढन मोड़ पर बनाए गए निजी भवनों से प्रतिदिन घर से निकले वाले गंदा और किचन बाथ रूम के पानी की समुचित निकाशी ब्यवस्था न होने के कारण साल भर में सड़क और पटरी कट कर जगह जगह बर्बाद हो चुकी है।सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे के अलावा नाली बन जाने से दुपहिया चार पहिया वाहनों से सफर करना खरनाक हो गया है। गौरतलब हो कि वषों पूर्व पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर बाजार सहित पुनर्वास प्रथम तक चिन्हित मकान मालिकों को कानूनी नोटिस पकड़ाया था और चेतावनी दी थी कि सड़क पर पानी निकासी बन्द नही हुआ तो पुलिस चालान करेगी।उस समय से कई वर्ष तक पानी निकासी के लिए लोग घरों के सामने खुद सेफ्टी टैंक खुदाई करा कर गन्दा पानी सड़क पर जाने से रोक लगाया था लेकिन इधर एक साल से पुनः कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं। सम्भ्रांत जनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को जनहित में इस समस्या की ओर ध्यान देने की मांग की है।
---Advertisement---