बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) सावन के पवित्र माह में कांवड़ यात्रा मार्ग पर बाजारों गलियों चट्टी चौराहे मुख्य सड़क मार्ग पर अंडा मछली मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्रा ने कहा कि शासन के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी तरह से किसी ब्यक्ति के धर्मिक भावनाओ को ठेस न पहुँचे इस लिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांड यात्रा मार्ग पर अंडा मछली मीट मांस की बिक्री प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने मांस मछली अंडा ब्यवसाइयो को चेतावनी दी है कि सरकार के निर्देश और प्रसाशन के आदेश का अच्छर सह पालन किया जाय अन्यथा पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। गौरतलब हो कि 22 जुलाई से सावन का पवित्र माह शुरू होने जा रहा है समूचे सावन तक सोमवार को श्रद्धालु कावड़िये विभिन्न जलाशयों सरोवरों से जल उठा कर अजीरेश्वर धाम जरहा,बभनी,सिंदूर टीका धाम सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करते है सड़क किनारे मांस मछली की दुर्गंध से भक्त आहत होते हैं।
सावन में कांवड़ यात्रा मार्ग पर अंडा मछली मांस की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध — प्रभारी निरीक्षक
Published on: