Trusted Online Taxi Booking Services in India

Book Now
सोनभद्र

बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

दुद्धी, सोनभद्र। भारतीय जनसंघ के संस्थापक ,महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी, कुशल राजनीतिज्ञ, संगठनकर्त्ता,एक देश,एक निशान, एक विधान,एक प्रधान के प्रवर्तक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने उनके बलिदान दिवस के अवसर पर कहा कि भारतीय एकता व अखंडता के प्रतीक श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी राष्ट्रीय हितों की प्रतिबद्धता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते थे,इसी कारण उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया था और एक अलग पार्टी जनसंघ बनाया। देश में दो निशान,दो विधान और दो प्रधान नही चलेंगे ,इसका नारा देते हुए अपनी बात देश के लोगो के सामने रखा।लोगो ने उनकी बातो का समर्थन किया। उस समय कश्मीर राज्य में जाने के लिए परमिट की आवश्यकता पड़ती थी,वहा धारा 370 लागू था।इसी का विरोध मुखर्जी जी किया करते थे।इसलिए उन्होंने बिना परमिट के ही कश्मीर जाने का निर्णय लिया और 8 मई 1953 को कश्मीर में बिना परमिट ही गए ,वहा की सरकार ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला दिया तो उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तार करो लेकिन शेख अब्दुल्ला की सरकार जम्मू तक गिरफ्तार नहीं की लेकिन श्रीनगर पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया और उसके बाद एक सेफ जगह दस बाई ग्यारह के कमरे में रख दिया ।22 जून को उनकी तबियत बिगड़ी और जिस दवा से उनको एलजी थी वही दवा उन्हें जबरदस्ती दी गई जिसके कारण 23 जून 1953 को संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। उसके बाद उनकी मौत के कारणो की जांच नही किया गया।। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने उनकी मौत के कारणो का जवाब देशवासियों को नही दे पाए।आज कश्मीर से धारा 370 हटने की मांग और परमिट व्यवस्था उन्ही की देन है जो समाप्त हुआ। ऐसे महान देशभक्त ,राष्ट्रवादी पुरुष को याद किया जाना आज के समय में उपयुक्त और प्रासंगिक हैं।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अपडेट होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पे रंगदारी के नियत से हमला करने... Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उड़ाये अबीर गुलाल एसओजी एंव चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दुद्धी ने किया बैठक होली और रमजान के मद्देनजर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रेणुकुट मे निकाला फ्लैग मार्च कम्पोजिट विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव चागा ,कुदरी के आदिवासियों ने मनाई होली बीजेपी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश तिवारी को रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड जेडआरयू सीसी सदस्य निय... आये दिन हो रहे पत्रकारों की हत्या एक संवेदनशील और गंभीर मुद्दा - आर पी सिंह
Download App