---Advertisement---

विधायक से क्षेत्र की जर्जर सड़क के निर्माण कराने की मांग

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

सीसी रोड़ व नाली निर्माण की मांग फिर हुई तेज

बोले विधायक- दो विधानसभा होने की वजह से फंसा है मामला

सोनभद्र(विकास द्विवेदी) राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र के लाखन बाबा मंदिर से पुसौली सम्पर्क सड़क मार्ग की निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को स्थानीय नागरिकों ने जनता दर्शन में विधायक भूपेश चौबे से मुलाकात की। स्थानीय लोगों ने इस जर्जर सड़क की निर्माण की मांग विधायक से की। उन्हें मांग पत्र भी सौंपा।
विकास नगर के रहवासी राजीव गौतम, संतोष सिंह, सुरेन्द्र जायसवाल, चंदन शर्मा, अमित सिंह, आकाश मिश्रा, अरुण प्रताप सिंह, अजीत सिंह, संतोष मौर्या ने विधायक को अवगत कराया की विकास नगर कालोनी में राजा लाखन बाबा मंदिर से पुसौली सम्पर्क मार्ग जो की विगत दस सालों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उक्त मार्ग पर कई जगह बड़े-बड़े गड्डे हो गए है। बारिश के दिनों में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल भरा सफर रहता है। आलम यह है की उक्त मार्ग पर गाड़ियां लोग लाने से डरते है। उक्त मार्ग पर सीसी रोड़ व सीसी नाली का निर्माण कराया जाना आवश्यक रहेगा। सड़क न बनने से लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। लोगों का कहना है की बरसात से पहले सड़क नही बना तो स्थानीय लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। इधर विधायक भूपेश ने जानकारी दी पूर्व में यह सड़क डूडा से बनी थी। उक्त सड़क आधा राबर्ट्सगंज विधानसभा और आधा घोरावल विधानसभा होने की वजह से कुछ समस्या आ रही है। उन्होंने ईओ नगर पालिका, डूडा के अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल सड़क निर्माण प्रक्रिया शुरू कराने की बात कही। कहा की मेरा प्रयास है की जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य होगा।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
दुद्धी में आक्रोशित बसपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने छात्राओ को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से खुला प्रशिक्षण केंद्र, लोगों में हर्ष 46 लोगों का हुआ फार्मर रजिस्ट्रेशन शिवम संकल्प इंटर कालेज में धूमधाम से मना 12वां वार्षिकोत्सव समारोह आर्थिक समृद्धि के लिए कामर्शियल खेती आज की जरूरत जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Download App