सोनभद्र
सीएचसी के रैन बसेरा में मिला शव, शिनाख्त की कार्यवाई जारी
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रैन बसेरा में शनिवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव स्वास्थ्य कर्मियों को मिला। केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी द्वारा कोतवाली दुद्धी पुलिस को भेजे गए मेमो में उल्लेख किया गया है कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति की लाश दुद्धी सरकारी अस्पताल स्थित रैन बसेरा में लावारिस हालत में पड़ी हुई थी। मौके पर मौजूद मरीजों के परिजनों से शिनाख्त कराने पर उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू कर दी है।