---Advertisement---

अवैध शराब के साथ चोपन पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) चोपन पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब में पानी मिलाकर देशी शराब की खाली बोतल में पैक कर उचे दामों पर बेचने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार व 6 लीटर अवैध देशी शराब (बिसलेरी की 03 बोतल में 03 ली0 व बिसलेरी की 01 बोतल में 02 ली0 तथा देशी शराब की 04 सीसी में करीब 01 ली0), खाली सीसी प्लास्टीक की 107 अदद (200 ml की), सीसी का ढक्कन 93 अदद, ढक्कन (रिंग) 260 अदद, इन्जेक्शन सुई 01 अदद, एन्ड्रायड मोबाईल 01 अदद, TVS राईडर

मोटरसाईकिल 01 अदद बरामद

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.05.2024 को समय प्रातः 17.30 बजे मुखबीर की सूचना पर चोपन सिन्दुरिया से जुगैल जाने वाले बार्डर (रेनुका नदी) के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र रामवृक्ष साहू निवासी ग्राम कुरू थाना कुरू जिला लोहरदग्गा झारखण्ड हालपता अजय बहादुर सिंह पुत्र स्व० शिवधार सिंह निवासी गौरवनगर वार्ड नं0 10 थाना चोपन जनपद सोनभद्र के मकान में किरायेदार के कब्जे से एक हरे रंग की बोरी में 6 लीटर अवैध देशी शराब (बिसलेरी की 03 बोतल में 03 ली0 व बिसलेरी की 01 बोतल में 02 ली0 तथा देशी शराब की 04 सीसी में करीब 01 ली0), खाली सीसी प्लास्टीक की 107 अदद (200 ml की), सीसी का ढक्कन 93 अदद, ढक्कन (रिंग) 260 अदद, इन्जेक्शन सुई 01 अदद व उसके पास एक अदद मोबाईल पोक्को कम्पनी का बरामद हुआ। अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधि० व धारा 419,420 भादवि में गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

1-अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र रामवृक्ष साहू निवासी ग्राम कुरू थाना कुरू जिला लोहरदग्गा झारखण्ड हालपता- अजय बहादुर सिंह पुत्र स्व० शिवधार सिंह निवासी गौरवनगर वार्ड नं0 10 थाना चोपन जनपद सोनभद्र के मकान में किरायेदार उम्र करीब 24 वर्ष

अभियोग का विवरण-

1.मु0अ0सं0-101/2024 धारा 60 आबकारी अधि० व धारा 419,420 भादवि थाना चोपन जनपद सोनभद्र

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-

दिनांक – 03.05.2024, समय- 17.30 बजे, स्थान- सिन्दुरिया से जुगैल जाने वाले बार्डर (रेनुका नदी) के पास चोपन थाना चोपन जनपद सोनभद्र

बरामदगी का विवरण –

1-6 लीटर अवैध देशी शराब (बिसलेरी की 03 बोतल में 03 ली0 व बिसलेरी की 01 बोतल में 02 ली0 (देशी शराब की 04

सीसी में करीब 01 ली०),

2-खाली सीसी प्लास्टीक की 107 अदद (200 ml की),

3-सीसी का ढक्कन 93 अदद,

4-ढक्कन (रिंग) 260 अदद,

5-इन्जेक्शन सुई 01 अदद,

6-एन्ड्रायड मोबाईल 01 अदद,

7-TVS राईडर मोटरसाईकिल 01 अदद बरामद

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण –

1. निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन जनपद सोनभद्र

2. वरि0उ0नि0 उमाशंकर यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र

3.हे0का0 जय प्रकाश कुमार थाना चोपन जनपद सोनभद्र

4.हे0का0 अतुल कुमार सिंह थाना चोपन जनपद सोनभद्र

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
Download App