बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय बाजार के पुनर्वास प्रथम स्थित बेड़ियां हनुमान मंदिर पर श्रीराम कथा ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन आगामी 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक सम्पन्न होगा।कार्यक्रम का आयोजन रामानंदीय अखिल भारतीय संत सेवा समिति एंव समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में कराया जाएगा। प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष प्रख्यात कथा वाचक श्री श्री 108 महंत श्री रामचन्द्र दास जी वृंदावन के मुखार विंदु से प्रति दिन शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक श्रीराम कथा का रोचक ढंग से विस्तृत वर्णन किया जाएगा।संगीत मयी कथा के पूर्व 9 अप्रैल को सुबह महिलाओं कन्याओं और साधु संतों द्वारा विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी ततपश्चात उसी दिन शाम 4 बजे से प्रति दिन श्रीराम कथा का संगीतमयी आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक बेड़िया हनुमान मंदिर में भव्य रूप से श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा और 18 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विशाल भंडारे में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। बेड़िया हनुमान मंदिर और माता दूधइयाँ मंदिर के अनन्य भक्तों सहित श्री श्री 108 महंत श्री मदन गोपाल दास जी तथा संत समाज ने क्षेत्र के श्रीराम कथा प्रेमियों से आग्रह किया है कि निर्धारित समय से कथा स्थल पर सभी कर्यक्रम में पहुँच कथा श्रवण करते हुए पुण्य के भागीदार बने और अपना जीवन कृतार्थ कर बहुमूल्य सहयोग प्रदान करते हुए ईश्वर की सेवा कर धन्य हों।
भव्य श्रीराम कथा ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक बीजपुर में
Published on: