2 बाल अपचारी व एक अभियुक्त गिरफ्तार
दुद्धी, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी
के पर्यवेक्षण में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु व विवेचना में मामूर होकर रेनूकोट तिराहा पर चेकिग
कर रहा था। मुखबीर खास सूचना दिया कि दुद्धी की तरफ से एक मोटर साइकिल से 03 व्यक्ति दुद्धी की तरफ
आ रहे है। यदि जल्दी करेंगें तो पकड़ा जा सकता है। इस बात पर विश्वास करके सघन चेकिन किया जा रहा था तभी
03 व्यक्ति मोटर साइकिल से पुलिस को देख कर भागना चाहा कि ब्रेकर होने के कारण फिसर कर गिर गये।
दिनांक 06.03.2024 को समय 12.30 बजे 02 नफर बाल अपचारी व 01 नफर अभियुक्त वारिश पुत्र इकबाल
निवासी रेलवे स्टेशन रोड़ वार्ड न0 09 कस्बा दुद्धी थाना दुद्धी सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर
न्यायालय भेजा गया। वादी के तहरीर पर दिनांक 04.03.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 41/24
धारा 380 भादवि को अभियोग पंजीकृत हुआ था। विवेचना उ0नि0 रामअवध यादव कस्बा प्रभारी दुद्धी
द्वारा किया जा रहा है ।
बरामदगी – 03 अदद पिली धातु कान का झूमका (झगला) एक अदद पिली धातु मंगल सूत्र तथा एक अदद
सफेद धातु अगुठी, 08 अदद सफेद धातु की पैर की बीछिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त – 02 नफर बाल अपचारी व 01 नफर अभियुक्त वारिश पुत्र इकबाल निवासी रेलवे
स्टेशन रोड वार्ड न0 09 कस्बा दुद्धी थाना दुद्धी सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष
अपराधिक इतिहास
1, मु0अ0सं0 41/24 धारा 380/411/457 भादवि थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम
थानाध्यक्ष श्री नागेश कुमार सिंह
उ0नि0 श्री रामअवध यादव
हे0का0 जयप्रकाश बिन्द
का० खोजेश यादव
का0 मनीष कुमार यादव