सोनभद्र

राजेश सिंह का चला हेरोइन तस्करों पे डंडा 10 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) राजेश सिंह का चला हेरोइन तस्करों पे डंडा 10 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चोपन पुलिस द्वारा झपरहवा मोड़ डाला से अभियुक्त विजय कुमार केवट उर्फ लल्लू पुत्र रामबली केवट निवासी डाला चढाई थाना चोपन जनपद सोनभद्र के कब्जे से कुल 50 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मुकदमा अपराध संख्या 48/2024 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी का चालान कर दिया गया है।बरामदगी का विवरण
1. 50 ग्राम नाजायज हेरोइन ।
2. 200 रू0 नगद बरामद ।गिरफ्तार करने वाली टीम
1. निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
3. हे0कां0 मंजेश कुमार सिंह चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
4. का0 रंजीत कुमार सरोज चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।

Click Now

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
दिवंगत अधिवक्ता परिजन को दुद्धी बार ने श्रद्धांजलि अर्पित कर किया आर्थिक मदद विद्यालय में डिजिटल कार्य करने का प्रयास करें - रामरक्षा हथवानी द्वितीय में धूमधाम मना वार्षिकोत्सव 18-20 घण्टे से विद्युत आपूर्ति ठप क्षेत्रवासियों में आक्रोश खदान में दबकर हुई मजदूर की मौत बाईक के धक्के से युवक घायल,पत्नी को बोलेरो ने मारी टक्कर भागते हुए बोलेरो कि जेसीबी से हुई टक्कर हुआ... बाईक के धक्के से युवक घायल,पत्नी को बोलेरो ने मारी टक्कर भागते हुए बोलेरो कि जेसीबी से हुई टक्कर हुआ... Sonbhadra News: चिरूई के जंगल मे मृत अवस्था मे मिले दो शव,शिनाख्त जारी बेमौसम बरसात से दलहन तेलहन फसल सहित आम के बगीचे हुए बीरान एनटीपीसी की सीएसआर पहल सोनभद्र के दो सरकारी स्कूलों में बहुप्रयोजन शेड का निर्माण, बच्चों को मिलेगी ...
Download App