म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित खेल मैदान में रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल के अध्यक्षता में मीटिंग आहूत की गई और पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी बनाई गई।अब होने वाला टूर्नामेंट यंग बॉयज क्रिकेट क्लब म्योरपुर के तत्वाधान में संपन्न होगा ।इस दौरान सर्वसहमति से कमेटी का नया अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता को बनाया गया साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, विकास रवानी ,उपाध्यक्ष इरफान अहमद खान, अमित रावत, पंकज अग्रहरि, शशांक अग्रहरि, राहुल जायसवाल, विवेक वर्मा, महामंत्री रजत कुमार रिक्की , मंत्री सुरेश केसरी, शोएब अंसारी, चंद्रभूषण सोनी, राकेश गुप्ता, शिव अग्रहरि, सफदर, सुमेश गुप्ता, बेलाल, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी , सह कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रहरी, सचिव राजन गुप्ता, मीडिया प्रभारी संदीप अग्रहरि, विकास कुमार अग्रहरी, शारदा, दीपक अग्रहरि उर्फ (छोटा योगी), सदस्यगण अनिकेत गुप्ता,मयंक यादव, रोशन अग्रहरि जैफ सिद्दीकी, रोहित अग्रहरि, लिटिल अग्रहरि, प्रियांशु, आदित्य गुप्ता, परवेज, शान,साहिल को मनोनीत करते हुए कमेटी गठित की गई।