बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी रिहंद के 42वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गयी तथा उपस्थित लोगों द्वारा एनटीपीसी गीत भी गाया गया।
एनटीपीसी के उपलब्धियों के प्रतीक के रूप मे रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री पंकज मेदीरत्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “एनटीपीसी रिहंद के स्थापना के इन 41 वर्षों में हमने सफलता की जिन ऊँचाइयों को छुआ है, उसके पीछे आप सभी का अमूल्य योगदान है। हमारी कम्पनी के कर्मठ कर्मचारियों, गृहणियों, बच्चों आदि ने अपने वास्तविक कर्मक्षेत्र में दक्षता प्राप्त करने के साथ-साथ सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों में जो रुचि दिखाई है, उसपर मैं गर्व का अनुभव करता हूँ। आप सभी के कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 31 जनवरी 2024 तक हमने 19696.92 एमयू विद्युत उत्पादन किया है।“
कार्यक्रम कि अगली कड़ी में संगीत संध्या का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में आए कलाकार इंडियन आइडल 12 के विजेता श्री पवनदीप राजन ने अपने मनमोहक आवाज़ से उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। इंडियन आइडल 12 की प्रतिभागी सुश्री अरुणिता कांजीलाल ने अपनी सुरीली एवं मधुर आवाज़ से सबका मन मोह लिया। तथा कार्यक्रम में आए हास्य कलाकार ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को हंसाकर लोट-पोट कर दिया। हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने इन कलाकारों की जम के तारीफ की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (परियोजना) श्री देबदत्त सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री एसके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री आरएन सिन्हा, महाप्रबंधक (एडीएम) श्री एसएस प्रधान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (रिहंद) डॉ. मोनिषा किलश्रेष्ठा, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) श्री जाकिर खान, अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिती श्रीमती अनीता मेदीरत्ता, वर्तिका महिला मण्डल समिति की पदाधिकारी महिलाएं, डीसी सीआईएसएफ़, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, मीडियाकर्मी, कर्मचारीगण तथा हजारों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।
……………………………
एनटीपीसी रिहंद के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया संगीत संध्या का आयोजन
Published on: