चोपन (गुड्डू मिश्रा) जुगैल क्षेत्र के ग्राम सभा भरहरी में श्री रामचरितमानस नवान्हपारायण श्री राम अति महायज्ञ एवं नवदिवसीय संगीत मय श्री राम कथा कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। प्रातः 8:00 बजे से ही कलश यात्रा में महिलाओं बच्चों बुजुर्गों ग्राम वासियों का उत्साह देखते ही बनता था ।
ढोल नगाड़े एवं डीजे की धुन पर श्री सीताराम नाम संकीर्तन करते हुए कलश यात्रा में चल रहे लोगों पर जैसे भक्ति का भाव सहज ही यात्रा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित कर रहा था।
कथा के प्रारंभ में वाराणसी से पधारे कथा व्यास रामानुज श्री वैष्णव दास जी महराज ने श्री रामचरितमानस की महिमा संत, प्रयाग की महिमा का विस्तृत व्याख्या कर भक्ति रस में डूबने पर विवश कर दिया है।
जहां ग्रामवासीयों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात परिश्रम से लगे हुए हैं वहीं भक्तों की टोली यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो रहा है।
कलश यात्रा के साथ श्री राम अति महायज्ञ एवं नव दिवसीय श्री राम कथा प्रारंभ।
Published on: