बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरिहवा के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय 20वी अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दबंग स्टार क्लब अन्जानी ने दादा चौराहा बकरिहवा
को दो के मुकाबले तीन सेटों हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। दो दिनों से चल रहे मुकाबले में उ.प्र.,म.प्र., छत्तीसगढ़ से कुल लगभग40 टीमो ने प्रतिभाग किया। पूर्व की भांति ग्रामीण और शहरी टीमो को दो ग्रुप में बांटा गया हैं। फाइनल मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह बघेल,
विशिष्ट अतिथि मानसिंह गोड़
ब्लाक प्रमुख म्योरपुर, पंकज कुमार पांडेय प्रभारी निरीक्षक बीजपुर,राम प्रकाश पाण्डेय प्रधानाचार्य शिवम संकल्प इंटर मीडिएट कालेज खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके खेल को प्रारंभ कराया ।
ग्रामीण ग्रुप में संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बख्रिहवा और मुर्ता फाइनल के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें मुर्ता ने संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बख्रिहवा को सीधे तीन सेटों में 25-18,25-19,25-17 से हराकर ट्राफी अपने नाम किया । वही शहरी टीमो का सेमीफाइनल लीग के आधार पर खेला गया जिसमें
दादा चौराहा बकरिहवा और दबंग स्टार क्लब अन्जानी ने अपने प्रतिद्वंद्वीओ मिर्जापुर और चुनार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बेस्ट आफ फाइव के खेले जा रहे संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में दबंग स्टार क्लब अन्जानी ने दादा चौराहा बकरिहवा को दो के मुकाबले तीन सेटों 19-25,25-23,18-25,25-10,
26-24 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
निर्णायक के भूमिका में प्रवीण सिंह, कैलाश यादव कमेंटेटर भागवत व रामचरण ने निभाई। इस मौके पर मनीराम गुप्ता अध्यक्ष फ्रेंड्स क्लब बख्रिहवा, सुषमा सिंह
जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर,
अनिल त्रिपाठी, गणेश शर्मा, जे एन चौरसिया, ब्रम्हाजीत सिंह,
पूर्व जिला पंचायत रामप्रसाद गोड़, अधिवक्ता आलोक सिंह,ब्रजेश कुमार सिंह,श्याम लाल, कृष्ण मुरारी जायसवाल,श्याम मोहन जायसवाल
के साथ साथ भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।