---Advertisement---

हर्षोउल्लास के साथ सेवा दिवस के रुप मे मनी मजदुर नेता स्वर्गीय चाचा लाल बहादुर जी की जयन्ती

By Ramjiyawan Gupta

Updated on:

---Advertisement---

रेनुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) मजदुर नेता स्वर्गीय चाचा लाल बहादुर जी की 115 वी जयन्ती सेवा दिवस के रुप मे उनके प्रतिमा के समक्ष “चाचा लाल बहादुर स्मारक सेवा समिति के तत्वाधान मे प्रातः 10.30 से 12.00 बजे तक धुमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष पिपरी दिग्विजय सिह के की कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राजकीय इन्टर कालेज के पुर्व प्रधानाचार्य अवधेश सिह जी रहे,कार्यक्रम का संचालन प्रयास ब्लड बैक के संस्थापक दिलीप दुबे ने किया,मुख्य वक्ता के रुप मे कन्हैया चौबे,सुरेश सिह”बाबा”,विजय नाथ पान्डेय वरिष्ठ पत्रकार शेख जलालुद्धीन,कृष्ण प्रताप सिह आदि लोगो ने चाचा लाल बहादुर जी के समय उनके किये सर्वोकृष्ट कार्यो के बारे मे विस्तार से चर्चा कि इसके उपरान्त गणमान्य लोगो को समिति के पदाअधिकारियो के द्धारा मार्लयाअपर्ण कर स्वागत किया गया,कार्यक्रम का

शुभआरम्भ चाचा की प्रतिमा पर मुख्त अतिथि ने माल्याअपर्ण कर शुरुआत किया,इसके बाद हिन्डाल्को अस्पताल मे एडमिट मरीजो को फल एव बिस्कुट का वितरण सी एम ओ भास्कर दत्ता एव वरिष्ठ चिकित्सक नीलम त्रिपाठी के पुरी टीम के साथ समिति के पदाअधिकारियो ने किया,इसके बाद ई एस आई अस्पताल एव मुर्धवा मे रामायण राय अस्पताल मे भी मरीजो को फल वितरण का कार्य किया,कार्यक्रम मे नगर के वरिष्ठ सम्मानित पत्रकार जी के मदान,अजय जौहरी,अमिताभ मिश्रा,,अखिलेश मिश्रा,नकुल राय,आदित्य सोनी,उपस्थिति थे,कार्यक्रम मे मुख्य रुप से अशोक सिह,विनय सिह,राजकुमार शर्मा,बिजेन्र्दर सिह,मृत्युज्य सिह,अनिल सिह,मुन्ना सिह,राहुल सिह,बच्चन सिह,रमेश सिह,बशन्त सिह व्यपार मन्डल अध्यक्ष सुरज ओझा के साथ साथ सैकड़ो लोग उपस्थति रहे।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक
Download App