(रामकुमार गुप्ता)
रेणुकूट सोनभद्र पिपरी निवासी पत्रकार अनिल द्विवेदी के पिता माहेश्वरी द्विवेदी 85 वर्षीय पिता के आकस्मिक निधन पर भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय पर रविवार के शाम श्रद्धांजलि अर्पित की गई शेख जलालुद्दीन के अध्यक्षता में शोक सभा की गई मौके पर मौजूद दर्जनों पत्रकार 2 मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की माहेश्वरी द्विवेदी हिंडालको प्रगतिशील मजदूर सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष रहे
क्रांतिकारी मजदूर नेता थे हिंडालको इंडस्ट्रीज सेवा समाप्ति के बाद पिपरी अपने आवास पर बच्चों के साथ रहते थे दूसरी घटना पत्रकार नसीम अहमद हिंडालको कॉलोनी निवासी के दिवगंत पिता मरहूम जनाब मुताकिल अली वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई उनके लिए भी खुदा से दुआ की अपील की गई। मौके पर उपस्थित पत्रकार का संचालन वरिष्ट पत्रकार लल्लन गुप्ता ने किया उपस्थित पूर्वांचल पत्रकार के अध्यक्ष सुशील तिवारी, अखिलेश मिश्रा,रामकुमार गुप्ता, धुरंधर तिवारी, किशन पांडे,मानी मदान, मनोज सिंह राणा, आनंद गुप्ता ,अजय जोहरी ,जूही खान,dr सुनील तिवारी ,दीपू तिवारी,अवधेश शुक्ला ,अशोक सिंह,तमाम दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।