---Advertisement---

कलयुगी बेटे ने पिता का किया हत्या पुलिस मौके पर

By Ramjiyawan Gupta

Updated on:

---Advertisement---

– चुर्क चौकी अंतर्गत सहिजन खुर्द गांव में हुई घटना
– सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जांच में जुटी पुलिस
सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता) चुर्क चौकी अंतर्गत साहिजन खुर्द गांव में शनिवार की रात में कलयुगी बेटे ने अपने पिता को लकड़ी के फट्टे से मार कर मौत के घाट उतार दिया। रविवार की सुबह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सहिजन खुर्द गांव में रामराज पुत्र बैगा उम्र 50 वर्ष निवासी भिक्खमपुर थाना रामपुर बरकोनिया जो सहिजन खुर्द में किराए के मकान पर रहकर लोढ़ी हॉस्पिटल के बन रहे ट्रामा सेंटर में मजदूरी का काम कर रहा था। शनिवार की रात में शराब के नशे में पिता पुत्र में झगड़ा हो गया, जहां पुत्र ने लकड़ी के फट्टे से पिता के सर पर वार कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई। मौत के बाद पिता को कमरे में बंद कर आरोपी कलयुगी बेटा भाग गया। परिवार वालों के कहने के अनुसार बेटा संतोष दिमाग से अर्ध पागल भी है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई । लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना सुबह दी तब पुलिस पहुंचकर मकान का ताला तोड़ी, जहां रामराज की मौत हो चुकी थी। हत्या की खबर लगते ही थाना प्रभारी राबर्ट्सगंज, क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय, एडिशनल एसपी कालु सिंह मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया। उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक एनटीपीसी कोटा गेट के पास बीच सड़क पे ट्रक खड़े रहने से दुर्घटना की आशंका झोला छाप डॉक्टर के एक इंजेक्शन ने बालक की लेली जान घर मे मचा कोहराम
Download App