ब्रेकिंग-15 हजार के इनामिया को पुलिस ने मुड़भेड़ में मारी गोली, लहूलुहान गिरफ्तार
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस. अंसारी)
–गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजी रजखड़ घाटी
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देश में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हुई कार्यवाई
-इंस्पेक्टर नागेश सिंह रघुवंशी ने किया पुलिस टीम का नेतृत्व
-इनामिया अपराधी ने भी पुलिस टीम पर की फायरिंग
-कोतवाली दुद्धी और एसओजी विंढमगंज की संयुक्त कार्यवाई
-पड़ोसी राज्य झारखंड के रंका का निवासी है गिरफ्तार अपराधी पशु तस्कर मिल्लत अंसारी पुत्र इदु अंसारी
-मौके एक बदमाश फायरिंग करते जंगल में हुआ फरार
-15 हजार का ईनामिया है गढ़वा जिले के मानपुर रंका का निवासी 30 वर्षीय मिल्लत अंसारी
-दुद्धी के रजखड़ घाटी पर हुई मुड़भेड़
-अलसुबह 6 बजे हुई मुड़भेड़ में पशु तस्कर के पैर में लगी गोली
–मुड़भेड़ स्थल पर होंडा शाईन मोटरसाइकिल सहित मोबाईल व कट्टा बरामद
-घायल अवस्था में गिरफ्तार अपराधी का दुद्धी सीएचसी में चल रहा उपचार
-सीओ पिपरी आशीष मिश्रा सरकारी अस्पताल पहुंच घायल अपराधी की बावत ली चिकित्सक से जानकारी
-सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ संजीव ने घायल बदमाश का कर रहे इलाज
–नगर के प्राइवेट एक्सरे सेंटर पर कराया गया घायल बदमाश के गोली लगे स्थान का एक्सरे
–एक्सरे में डॉ संजीव ने पैर की हड्डी टूटने पर जिला अस्पताल के लिए किया रिफर