अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा नारों के बीच चरित्र निर्माण का लिया गया संकल्प
दुद्धी सोनभद्र। प्रज्ञापीठ अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ l व्यास पीठ पर विराजित शिवशंकर कुशवाहा एवं प्रदीप जायसवाल जी की टीम द्वारा संगीतमयी कलश पूजन वंदना, गायत्री माता,परम पूज्य गुरुदेव वंदनीय माता का आह्वान के बीच गायत्री महामंत्र,महामृत्युंजय मंत्र एवं परम पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीय माता की आहुति वैदिक मंत्रोच्चारण के सानिध्य में यज्ञ कुंड पर दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत विश्वकल्याण के निमित्त हवन कराई गई l कलावा,अक्षत,रोली,पुष्प,धूप दीप नैवेद्य के सानिध्य में चारों दिशाओं में अक्षत पुष्प की वर्षा कर कलश के अमृत रूपी जल से पवित्रीकरण कर अभिसिंचन भक्तजनों पर किया गया l एक दूसरे को रोरी माथे पर लगाते हुए हाथों पर कलाई गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ बांधी गई l तत्पश्चात गायत्री माता की आरती आस्था के साथ उतारी गई l 21वीं सदी उज्जवल भविष्य की परिकल्पना, संस्कृति का सम्मान जहां है नारी का उत्थान वहां है, धर्म की जय, नर और नारी एक समान, जाति धर्म सब एक समान, हम बदलेंगे युग बदलेगा के नारों के बीच चरित्र निर्माण का अलख यज्ञ में भक्तजनों के बीच जगाया गया l तत्पश्चात भंडारे का प्रसाद भक्तजनों द्वारा ग्रहण किया गया l इस पावन पुनीत अवसर पर गायत्री परिवार के भाई महेशानंद सिंह, रामेश्वर प्रसाद राय, डॉ लवकुश प्रजापति, विंध्यवासिनी प्रसाद,चेयरमैन कमलेश मोहन,डॉ हर्षवर्धन,जीवन राम,जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, पन्नालाल कुशवाहा, रामदास कुशवाहा, हुलास यादव, भगवान दास,डॉ गौरव सिंह,शिवशंकर जायसवाल, संतोष जायसवाल,लक्ष्मण सेठ,विष्णुकांत तिवारी, संतोष एडवोकेट,वीरेन्द्र सिंह समेत सैकड़ो भक्तगण मौके पर मौजूद रहे l