सोनभद्र
इग्नू नव प्रवेशी छात्रों की परिचय सभा 22 नवम्बर को
दुद्धी, सोनभद्र। इग्नू के जुलाई 2023 सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों की परिचय सभा का आयोजन किया 22 नवंबर 2023 को किया जा रहा है। सभा में इग्नू से जुड़े एवं इग्नू में रूचि रखने वाले सभी छात्र आमंत्रित है।
सभी छात्रों को इग्नू के उपयोगी संसाधनो के उपयोग एवं परीक्षा से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी साथ ही छात्र एवं शिक्षक संवाद भी होगा। यह जानकारी इग्नू अध्धयन केंद्र 48039 के प्रभारी डॉ हरिओम वर्मा के द्वारा प्रदान की गयी है।
छात्र अपनी इग्नू से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए डॉ वर्मा से राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में संपर्क कर सकते है।