मकान मालिक ने चोर को धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले
विंढमगंज सोनभद्र (सुमन गुप्ता)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के पास बीते देर शाम एक निजी मकान में मकान मालिक के द्वारा तीन लोगों को चोरी करते देख पकडने की कोशिश में एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना से महज 600 मीटर दूर सलैयाडिह ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के पास अरविंद जायसवाल पुत्र स्वर्गीय राधे जायसवाल के रहाईसी मकान में बीते मंगलवार को देर शाम चोरी करने के दौरान मकान मालिक के द्वारा स्थानीय लोगों की सहयोग से एक चोर पकड़ा गया तथा दो चोर भागने में सफल रहे।
अरविंद जायसवाल ने बताया कि बीती रात मेरे मकान के दक्षिण की ओर बने अमृत सरोवर की ओर से तीन चोर घूस कर घर में रखे सामान की चोरी करने के दौरान खटपट की आवाज सुनकर देखा तो दो चोर बाउंड्री वॉल फादकर भागने में सफल हो गए तथा तीसरा चोर भागने की फिराक में ही था कि स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया, पकड़ा गया चोर ओम प्रकाश उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र ईश्वर बियार निवासी मुडिसिमर को घर में काम हो रहे इलेक्ट्रॉनिक तार के साथ थाने को सुपुर्द किया गया पूछने पर बताया कि उसके साथ बबलू बियार पुत्र जगदीश बियार निवासी ग्राम खजूरी दुध्दि व एक अज्ञात भी था। जिसकी सूचना रात में ही थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी को लिखित रूप में दिया गया है यह गनीमत था कि देर रात को चोर घर में नहीं घुसे नहीं से बड़ी चोरी की को अंजाम दे सकते थे। मौके पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ बल्लू ने कहा कि जाड़े के दिनों में अक्सर इलाके से छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं हुआ करती है इस पर भी स्थानीय पुलिस शक्ति के साथ गस्ती कराया जाना अति आवश्यक है ताकि छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं कभी बड़ी घटना में तब्दील न हो जाए। वही प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने कहा कि जल्द ही दीवाल फादकर भागे हुए दो अन्य चोर की गिरफ्तारी की जाएगी तथा सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। रात्रि में प्रतिदिन स्थानीय पुलिस व होमगार्ड के द्वारा कस्बे में गस्त भी कराया जाता है तथा मैं खुद भी गस्त पर घूमा करता हूं। इस मौके पर लव कुश चंद्रवंशी संजय कुमार गुप्ता वीरेंद्र चौरसिया मुरारी जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।