सोनभद्र

विवाहिता के साथ मारपीट करने पर सास-ससुर सहित 4 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

ससुराल पक्ष पर विवाहिता की 6 वर्षीय पुत्री को अपने कब्जे में रखने का आरोप

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा में एक विवाहिता के साथ हुई मारपीट के मामले में सास ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दिए हुए लिखित तहरीर में दुद्धी निवासिनी निकिता देवी पत्नी रामबेलास शुक्ला ने आरोप लगाया है कि बुधवार 4 अक्टूबर को सायंकाल 5 बजे प्रार्थिनी अपने ससुराल गांव समूह की मीटिंग में गई थी। इसके बाद ससुराल में अपनी बंधक बनाई बेटी से मिलने पहुंची तो अचानक पहले से घात लगाए प्रार्थिनी के ससुर गौतम शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ शुक्ला, सास शकुंतला देवी पत्नी गौतम शुक्ला, ननद चंदा देवी पुत्री गौतम शुक्ला व नीरज चौबे पुत्र नंदकिशोर चौबे समस्त निवासी धनौरा भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की। ससुराल वालों का आरोप था कि तुम्हें जब इस घर में आने से मना किया था, फिर तुम कैसे इस घर में कदम रख दी। इसी बात को लेकर ससुर गौतम शुक्ला द्वारा उकसाने पर नामजद लोग बाल पड़कर जमीन पर पटक दिए और लात मुक्का से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। प्रार्थिनी के शोर करने पर अगल-बगल के लोग इकट्ठा हुए तब जाकर प्रार्थिनी की जान बच पाई। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कई बार ससुराल पक्ष के लोग 2 लाख रुपये दहेज में न देने की दशा में मारपीट कर चुके हैं। जिसकी पूर्व में भी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। प्रार्थिनी की 6 वर्ष की दीक्षा नामक बच्ची को भी ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने कब्जे में जबरदस्ती रखे हुए हैं। प्रार्थिनी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सास ससुर सहित चारों नामजद आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, 498 ए तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App